
UP Police Bharti 2024: UPPBPB यानी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने SI (गोपनीय), ASI (लिपिक) और ASI (लेखा) के 921 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। अब इस भर्ती को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसमें इस भर्ती की आवेदन तिथि को 31 जनवरी 2024 को रात करीब 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रोग्रामर ग्रेड-टू और कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के 55 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी 31 जनवरी रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है। UPPBPB की इस सीधी भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं।
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने और एग्जाम फीस जमा होने की अंतिम तारीख 28 जनवरी तय की गई थी। वहीँ, इन आवेदनों में हुई गड़बड़ियों को सुधारने को लेकर अंतिम तारीख 30 जनवरी तय की गई थी। UPPBPB ने इन भारतियों के लिए आवेदन तिथि और शुल्क समायोजन की अंतिम तारीख बढ़ा दिया गया है। आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला सरकारी अवकाश होने से अभ्यर्थियों को दिक्कत आ रही थी, इसको देखते हुए लिया गया है।
Published on:
29 Jan 2024 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
