
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कहा है कि कम्बाइंड जूनियर असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगी। जानिए इस परीक्षा से किन पदों के लिए चयन होगा।
पद, आयु, योग्यता और सेलेक्शन प्रक्रिया
पदों की संख्या
इस भर्ती में कुल 1262 खाली पदों को भरा जाना है। जिसमें 1148 पद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में हैं। इंडस्ट्री और इंटरप्राइज में जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 114 वैकेंसी हैं।
आयु सीमा:
इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल हो सकती है। इस उम्र के अभ्यर्थी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।
फॉर्म भरने की फीस
इन पदों के लिए आवेदन फीस सभी वर्गों के लिए 25 रुपए है।
सिलेक्शन प्रक्रिया
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जो उम्मीदवार 2021 में प्रीलिम्स एक्जाम को पास किये थे। वे ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया इसी के आधार पर होगी।
आयोग की ओर से बताया गया है कि मेन्स परीक्षा में कुल 130 सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम का कुल 30 मिनट का होगा।
आवेदन का तरीका
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। होमपेज पर नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद फॉर्म खुल जाएगा। बताए गए तरीके से फॉर्म भरकर अपलोड कर देना है।
Published on:
20 Nov 2022 07:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
