22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनिया गांधी के संस्दीय क्षेत्र में जेटली खर्च करेंगे सांसद निधि का पैसा, इन प्रोजेक्टस पर होगा फोकस

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन प्रोजेक्टस की लिस्ट पर फोकस किया है, जिन पर कांग्रेस के शासन में ही काम हो जाना था

2 min read
Google source verification
arun jaitley

सोनिया गांधी के संस्दीय क्षेत्र में जेटली खर्च करेंगे सांसद निधि का पैसा, इन प्रोजेक्टस पर होगा फोकस

लखनऊ. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा कांग्रेस को उन्हीं के गढ़ में घेरने की तैयारी में है। केंद्रीय वित्त मंत्री और उप्र से राज्यसभा सांसद अरुण जेटली ने इसके तहत अपनी सांसद विकास निधि का उपयोग सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में करने का फैसला किया था। इसके लिए अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन प्रोजेक्टस की लिस्ट पर फोकस किया है, जिन पर कांग्रेस के शासन में ही काम हो जाना था लेकिन किसी कारणवश वे प्रोजेक्टस अधूरे रह गए और वे वैसे के वैसे ही पड़े हैं। डेवलपमेंट् प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर भाजपा आने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस को उन्हीं के गढ़ में घेरने की तैयारी में है।

गांधी को उनके गढ़ में घेरना

नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में अरुण जेटली रायबरेली दौरे पर आ सकते हैं। इसके बाद रायबरेली के विकास का खाका खींचा जाएगा। वित्त मंत्री ने पहले चरण में रायबरेली के विकास के लिए ढाई करोड़ की राशि जारी कर दी है। यह राशि जिले के खाते में पहुंच चुकी है। इससे गांवों को रोशन किया जाएगा। हालांकि, प्रोजेक्ट्स पर काम करने से पहले बीजेपी लीडर्स की टीम अरुण जेटली से दिल्ली में इस विषय पर चर्चा करेगी। प्रोजेक्ट्स को लेकर क्या औपचारिकताएं पूरी करना है व कैसे इन पर काम करना है, इन विषयों पर चर्चा होगी। बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी विकास का जायजा लेने के लिए 28 सितम्बर को रायबरेली का दौरा कर चुके हैं। उस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा के और सांसद भी रायबरेली के विकास के लिए अपनी सांसद निधि की राशि यहां खर्च करने के इच्छुक हैं।

इन प्रोजेक्टस पर फोकस

नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में रायबरेली के दौरे पर अरुण जेटली आ सकते हैं। इस दौरान वे स्पाइस पार्क, जिसे कांग्रेस शासनकाल के दौरान प्रस्तावित किया गया था, पर काम कर सकते हैं। रायबरेली के लोग स्टेडियम, विश्वविद्यालय, सौर लाइट और सौर उर्जा से चलने वाले पंप की मांग कर रहे हैं। लेकिन, गांधी परिवार इसे अनसुना कर रहा है। इसलिए वित्त मंत्री अरुण जेटली अपनी सांसद निधि का पैसा रायबरेली में खर्च करेंगे। ताकि जिले के लोगों की मांगों को पूरा किया जा सके। इस सिलसिले में अरुण जेटली रायबरेली में स्टेडियम और युनिवर्सिटी के निर्माण की बात कर सकते हैं।

12 एकड़ के क्षेत्र में प्रस्तावित स्पाइस पार्क यूपीए सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत मई 2013 में की गई थी। यह पार्क केरल स्थित सपाइस बोर्ड ऑफ इंडिया के अंतर्गत सेटअप किया जाना था। स्पाइस पार्क को सेटअप करने का उद्देश्य मिंट और मिंट प्रोडक्टस के प्रोडक्शन को बढ़ावा देना था। लेकिन किसी कारणवश इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो सका। इसके अलावा खेलो इंडिया स्कीम के तहत राय बरेली में स्टेडीयम का निर्माण कराया जाना है।