New Parliament Building Inauguration: AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत की है। इसी दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव को लेकर एक कहानी सुनाई है।
New Parliament Building Inauguration: 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन होना है। उद्घाटन के इस कार्यक्रम में बीजेपी गवर्नमेंट की तरफ से सभी राजनीतिक पार्टियों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है।
अब इसी बीच विपक्ष के 19 दलों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का बुधवार को सामूहिक रूप से बहिष्कार करने का ऐलान किया है। AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत की है।
मुलायम सिंह यादव को लेकर एक कहानी सुनाई
AIMIM के मुखिया ने कहा, “हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि आप पीछे हट जाइए और स्पीकर ओम बिड़ला को उद्घाटन करने दें। अगर प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे तो हम कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।” इसी दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव को लेकर एक कहानी सुनाई है।
उन्होंने बताया, “साल 2012 या 2013 में मुलायम सिंह यादव साहब जब अपनी पार्टी के ऑफिस में खाना खा रहे थे, तो संसद भवन का एक हिस्सा उनके टेबल के बगल में गिरा था। नए संसद भवन की जरूरत है, इसे कोई अस्वीकार नहीं कर सकता है।”
थ्योरी ऑफ सेपरेशन ऑफ पावर का उल्लंघन कर रहे PM
ओवैसी ने कहा, “हम शुरू से इस बात को कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था। उस वक्त मैंने उस कहा था कि ये कार्यपालिका का विधायिका में गैर जरूरी हस्तक्षेप हो रहा है। उनको नहीं करना चाहिए था। संसद के नए भवन का पीएम मोदी को उद्घाटन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये थ्योरी ऑफ सेपरेशन ऑफ पावर का उल्लंघन है।”