25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर लौटने पर मिली परिजन की मौत की जानकारी, माहौल एक बार फिर गमगीन हो गया

होशंगाबाद हादसे के 9 घायलों की अस्पताल से छुट्टी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hussain Ali

Dec 25, 2015


इंदौर. होशंगाबाद बस हादसे में घायल 9 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। जिंदगी के लिए संघर्ष जीतने के बाद घर पहुंचते ही हादसे में जान गंवा चुके परिजन की जानकारी मिलने पर नई तकलीफों से रूबरू हुए। घर का माहौल एक बार फिर गमगीन हो गया।

प्रीति वर्मा, माधवी वर्मा, विनम्र वर्मा, प्रियंका वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, गीता वर्मा, विद्या वर्मा, विशेष दोतिया, सूरज वर्मा की मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी हो गई। सभी नेहरू नगर निवासी जया वर्मा की शादी के बाद वर पक्ष के रिसेप्शन में शामिल होने छिंदवाड़ा जाने के लिए निकले थे। अस्पताल में इलाज के दौरान इन्हें हादसे में 17 परिजन व रिश्तेदारों की मौत होने की बात नहीं बताई गए थी। घर लौटे तो अपनों की मौत ने उन्हें आहत कर दिया। सभी को परिवार के लोगों ने संभाला।

नहीं बताया, मां-दादी नहीं रहीं

विशेष (8) की मां ज्योति दोतिया व दादी मनोरमा की हादसे में मौत हो चुकी है। अस्पताल में भर्ती विशेष हमेशा मां से मिलने की जिद करता था। जब अस्पताल से छुट्टी होने के बाद विशेष घर पहुंचा तो मां-दादी से मिलने की जिद की।परिवार ने कहा, उनका भोपाल में इलाज चल रहा है। जल्द ही आ जाएगीं। परिवार फिलहाल इस असमंजस में है कि विशेष को कैसे दोनों की मौत की जानकारी दी जाए।

ये भी पढ़ें

image