प्रीति वर्मा, माधवी वर्मा, विनम्र वर्मा, प्रियंका वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, गीता वर्मा, विद्या वर्मा, विशेष दोतिया, सूरज वर्मा की मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी हो गई। सभी नेहरू नगर निवासी जया वर्मा की शादी के बाद वर पक्ष के रिसेप्शन में शामिल होने छिंदवाड़ा जाने के लिए निकले थे। अस्पताल में इलाज के दौरान इन्हें हादसे में 17 परिजन व रिश्तेदारों की मौत होने की बात नहीं बताई गए थी। घर लौटे तो अपनों की मौत ने उन्हें आहत कर दिया। सभी को परिवार के लोगों ने संभाला।