28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहां कन्नौज मेरा घर है, चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं, खाकी छोड़ पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने ओढ़ा भगवा

asim arun ips पूर्व आइपीएस असीम अरुप को भाजपा ज्वाइन कराते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि मैं असीम अरुण जैसे इमानदारी अधिकारी का दिल से स्वागत करता हूं। ऐसे अधिकारियों के भाजपा में आने से पार्टी का कद बढ़ेगा। स्वतंत्र देव ने कहा कि मुझे नहीं पता का असीम अरुण जी ने क्यो पार्टी ज्वाइन की लेकिन मुझे पता है कि इनके साथ में आने से हमारे युवाओं को मनोबल बढ़ेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Jan 16, 2022

asim_arun.jpg

asim arun ips पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने वीआसएस छोड़ने के बाद बाद आज प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर ली है। आज से पूर्व आईपीएस औपचारिक रूप से भाजपा के सदस्य हो गए है। आज असीम अरुण ने खाकी को छोड़ कर भगवा रुपट्टा ओठ लिया है। अक्सर रौबदाव वर्दी में दिखने वाले आज कमल के फूल छप भगवा रंग के गम्छा में दिखे। इस दौरान चुनाव लड़ने पर पूछे गए सवाल के जवाब में असीम अरुण ने कहा कि मैं मानसिक रूप से चुनाव लड़के लिए तैयार हूं। कन्नौज मेरा घर है वहीं सामाजिक तौर पर मैंने व मेरी पत्नी ने काम किया है। मेरे पिता ने एक व्यवस्था बनाई थी जिसका पालन मैं कन्नौज में लंबे समय से कर रहा हूं। चुनाल लड़ने पर पार्टी की फैसला लेना है जैसा पार्टी निर्देश दे गी मैं करूंगा।
स्वतंत्र देव ने किया स्वागत

asim arun ips पूर्व आइपीएस असीम अरुप को भाजपा ज्वाइन कराते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि मैं असीम अरुण जैसे इमानदारी अधिकारी का दिल से स्वागत करता हूं। ऐसे अधिकारियों के भाजपा में आने से पार्टी का कद बढ़ेगा। स्वतंत्र देव ने कहा कि मुझे नहीं पता का असीम अरुण जी ने क्यो पार्टी ज्वाइन की लेकिन मुझे पता है कि इनके साथ में आने से हमारे युवाओं को मनोबल बढ़ेगा।

अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर भी मौजूद है इन्होंने असीम अरुण को भाजपा ज्वाइन कराते हुए कहा कि इमानदारी की पहचान असीम अरुण की जब भाजपा को ज्वाइन करते है तो एक युग की शुरूआत होती है मैं इनके उज्वल भविष्य की कामन करता हूं। इनके इस काम से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। असीम यूपी पुलिस के ऐसे अधिकारी है जिनके उपर लंबे कार्यकाल में एक भी दाग नहीं है। पुलिस में बेहतर सुविधा देने वाले अधिकारी के अब राजनीति में आने के बाद आम जनता की मनोबल बढ़ेगा। इनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर से योगी व सिराथू से मौर्या लड़ेगे चुनाव, देखिए यूपी में किसका टिकट कटा

असीम अरुण ने नेताओं को दिया धन्यवाद

असीम अरुण ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव व कार्यक्रम में मौजूद अनुराग ठाकुर का ध्यनवाद कदिया। कार्यक्रम में असीम अरुण ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे मैंने अपने सेवाकाल में इमानदारी से काम किया आगे भी अब राजनीति में ऐसे ही काम करता रहूंगा। अभी लंबा समय है सेवा करने का। आठ दिन में मैने फैसला लिया कि मुझे राजनीति में आना चाहिए। पार्टी ने मुझमें कुछ देखा होगा जिसके बाद मुझे ऑफर दिया गया। ऑफर मिलने के बाद मैने परिवार से चर्चा की जिसके बाद ये फैसला लिया है। मैं लंबे समय तक पार्टी के साथ काम करुंगा। पार्टी जो काम देगी उसे पूरी इमानदारी से करूंगा। मानसिक रूप से चुनाव लड़के के लिए तैयार हूं कन्नौज मेरा घर है पार्टी जैसा फैसला लेगी वैसा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बसपा के 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट