16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी आवाज के दम पर निर्धारित होगा भविष्य

2017 चुनाव के लिए सपा ने अभी शुरू की मतदाता के दिल में पैठ बनाने की कवायद। अखिलेश की पहले से रिकार्ड की गई आवाज के जरिए योजानाओं का प्रचार।

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Aug 02, 2015

akhilesh yadav photo

akhilesh yadav photo

लखनऊ। सूबे में सत्तारूढ दल समाजवादी पार्टी वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के जरिए भावनात्मक तौर पर आम मतदाता के दिल में पैठ बनाने की कवायद शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुहिम के तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एक करोड़ से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहले से रिकार्ड की गई आवाज के जरिए जानकारी दी जाएगी। इसके लिए अखिलेश की युवा टीम साइकिल भी चलाएगी।

चुनावी संग्राम आसानी से जीत
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा हमने उन सभी किसानों को बुलाया है जिन्होंने सौर पंप की खरीद पर सरकारी रियायत हासिल की है। इनमें से 95 प्रतिशत हमारी योजनाओं से संतुष्ट हैं। राज्य सरकार की कुछ योजनाएं इतनी अच्छी है कि लोग केंद्र सरकार द्वारा संचालित इसी तरह की योजनाओं को भूल चुके हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि उनकी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है हालांकि इन योजनाओं के अधिक प्रचार की जरूरत है।

यादव ने हाल ही पार्टी कार्यकतार्ओं की एक बैठक में कहा था यदि हम कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंच बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो हम 2017 का चुनावी संग्राम आसानी से जीत सकते हैं। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे एक करोड़ से अधिक लाभार्थियों की पहचान यदि पार्टी कर लेती है तो 2017 में होने वाले चुनाव के परिणाम बेशक सपा के पक्ष में होंगे। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों की सूची तैयार करने का काम प्रगति पर है। इनमें ग्रामीण स्तर पर लागू की गई समाजवादी पेंशन योजना के करीब 45 लाख लाभार्थी हैं जबकि सात लाख लोग कर्ज में छूट का लाभ उठा रहे हैं।

युवा टीम चलाएगी साइकिल
साइकिल यात्रा समाजवादी चिन्तक जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस के अवसर पर पांच अगस्त से प्रारम्भ होगी और इसका समापन जिला मुख्यालय पर 12 अगस्त को होगा। पूर्वाचल में इस यात्रा की कमान संभालने जा रहे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मो. एबाद ने कहा कि अखिलेश सरकार की उपलब्धियां शानदार रही है। अब समय आ गया है कि जनता तक इनकी जानकारी पहुंचे जिससे कि 2017 के चुनाव में सपा की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करके उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प को पूरा किया जा सके। सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रसारित करने के लिए पत्रों का भी सहारा लिया जाएगा जबकि युवा कार्यकर्ता दूरदराज के गांवों में जाएंगे और ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे।

ये भी पढ़ें

image