लखनऊ। सूबे में सत्तारूढ दल समाजवादी पार्टी वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के जरिए भावनात्मक तौर पर आम मतदाता के दिल में पैठ बनाने की कवायद शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुहिम के तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एक करोड़ से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहले से रिकार्ड की गई आवाज के जरिए जानकारी दी जाएगी। इसके लिए अखिलेश की युवा टीम साइकिल भी चलाएगी।