
UPPRPB Recruitment: हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस में खाली पदों को भरने के लिए कई भर्तियां निकली गई हैं। पिछले सप्ताह ही UPPRPB यानी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये गए। इसके अलावा, पिछले साल यानी 2022 में UPPRPB की ओर से निकाली गई वैकेंसी के लिए एग्जाम डेट घोषित कर कर दिए गए हैं।
पिछले साल UPPRPB ने रेडियो ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और हेड ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। कल यानी 1 जनवरी को भर्ती बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई। जारी किए गए नोटिस के अनुसार, इन पदों के लिए भर्ती का एग्जाम 29 जनवरी 2024 से लेकर 10 फरवरी 2024 तक कराए जायेंगे। बता दें, घोषित किए गए एग्जाम डेट संभावित डेट हैं।
इस तरह चेक करें UPPRPB एग्जाम शेड्यूल
एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर दाहिने कॉर्नर में टॉप नोटिस का एक बॉक्स मिलेगा, उसमें रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी वाली लिंक पर पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एग्जाम शेड्यूल पीडीएफ खुल जाएगा। आप ऊपर दिए गए फोटो में भी एग्जाम पैटर्न देख सकते हैं।
UPPRPB ने दी जानकारी
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस सूचना को साझा किया है। आप नीचे आधिकारिक ट्वीट देख सकते हैं।
Published on:
02 Jan 2024 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
