
बोले डॉक्टर 'मृत आया था बच्चा'
Montessori School Aliganj: मांटेसरी स्कूल अलीगंज में कक्षा नौ के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गिरकर मौत हो गई। स्कूल प्रशासन आनन-फानन में बच्चे को लेकर नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गए। वहां heart attack की आशंका जताते हुए उसे Lari Cardiology रेफर कर दिया गया। लारी कार्डियोलॉजी में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शव को Post Mortem के लिए लेकर जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव का दिल और बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लॉरी पहुंचे
वहां डॉक्टर ने बच्चे को सीपीआर दिया, लेकिन उसे होश नहीं आया। इस पर डॉक्टर ने हार्ट अटैक की आशंका जताते हुए उसे लारी कार्डियोलॉजी ले जाने की सलाह दी। आरुषि मेडिकल सेंटर की एम्बुलेंस से टीचर और नर्स बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लॉरी ले गये। लॉरी कार्डियोलॉजी के इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
इसी महीने मनाया था 14 वां जन्मदिन
आतिफ के पिता मो. अनवर सिद्दीकी बिजनेसमैन और मां निगहत गृहिणी हैं। वे खुर्रम नगर में रहते हैं। आतिफ का एक जुड़वा भाई अयान और दो बहनें अरीबा और आरुषा हैं। इसी महीने दो सितंबर को आतिफ ने अपना 14वां जन्मदिन मनाया था। एक महीना भी नहीं बीता और यह दुखद घटना घट गई।
पिता बोले बताई गईं दो अलग-अलग बातें
आतिर के पिता मो. अनवर सिद्दीकी ने बताया कि करीब 12 बजे उनके पास फोन आया कि बेटे की तबियत खराब है और उसे लेकर आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर जा रहे हैं। घबराकर जब वे वहां पहुंचे तो डॉक्टर ने उसको लारी कार्डियोलॉजी लेकर जाने को कहा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अनवर सिद्दीकी के अनुसार स्कूल की ओर से उनको दो अलग-अलग बातें बताई गईं। पहली टीम ने बताया कि आतिफ उस समय क्लास में था जब यह घटना घटी। वहीं दूसरी टीम का कहना था घटना के समय वह ग्राउंड पर था। अनवर के अनुसार आतिफ की आंखें पूरी तरह से लाल थी और पूरा शरीर पीला पड़ा हुआ था।
मृत आया था बच्चा, पोस्टमार्टम में पता चलेगी वजह
डॉ. अक्षय प्रधान, प्रवक्ता लारी कार्डियोलॉजी ने कहा कि बच्चे को दोपहर में लारी कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी में लेकर आया गया था। जिस समय बच्चा लाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी।
कालेज प्रशासन ने रखी अपनी बात
सीएमएस प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि विद्यालय की अलीगंज शाखा में बुधवार को आतिफ सिद्दीकी नाम का कक्षा नौ आई का छात्र केमिस्ट्री की क्लास के दौरान अचानक बेहोश हो गया। इस पर छात्र को स्कूल के टीचर एवं नर्स द्वारा अपनी कार से तुरंत ही पास में आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर गए। इसके साथ ही उसके पिता को भी फोन से जानकारी दे दी गई थी और वे भी आरुषि मेडिकल सेंटर पहुंच गए। स्कूल प्रशासन ने जताया दुख, जांच में सहयोग करने का आश्वासन सीएमएस प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। इससे सभी स्तब्ध हैं। मौत की वजह हार्ट अटैक लग रही है। उनके अनुसार इस मामले में जो भी जांच होगी, स्कूल प्रशासन उसमें पूरा सहयोग करेगा।
Published on:
21 Sept 2023 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
