scriptAtiq against 101 cases registered, one has been punished | Atiq Ahmad : 28 मिनट में तय हुई 10 किमी दूरी, एक में मिली उम्रकैद, अभी सौ केस बाकी | Patrika News

Atiq Ahmad : 28 मिनट में तय हुई 10 किमी दूरी, एक में मिली उम्रकैद, अभी सौ केस बाकी

locationलखनऊPublished: Mar 28, 2023 07:34:33 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Atiq Ahmad : माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग पर पुलिस रिकॉर्ड में कुल 101 मुकदमे दर्ज हैं। यह पहला मामला है, जिसमें अतीक को दोषी करार दिया गया। आइए आपको पूरा मामला समझाते हैं।

Mafia Atiq Ahmad
माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग पर पुलिस रिकॉर्ड में कुल 101 मुकदमे दर्ज हैं। यह पहला मामला है, जिसमें अतीक को दोषी करार दिया गया और अब सजा भी मिली है। अभी कुछ केसों में सुनवाई चल भी रही है। मंगलवार को उमेशपाल अपहरण मामले में 17 साल इंतजार के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.