31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असद एनकाउंटर पर कांग्रेस ने किया ट्वीट, फिर कर दिया डिलीट, ऐसा क्या लिख दिया था?

Atiq Ahmed Son Asad: कांग्रेस ने एक ट्वीट के जरिए असद एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए, फिर वो ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Apr 13, 2023

Asad Encounter

झांसी के पास असद का एनकाउंटर हुआ है

उमेश पाल मर्डर के आरोपी असद के एनकाउंटर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में इस एनकाउंटर के लिए एसटीएफ और योगी सरकार के घेरा गया। करीब एक घंटे बाद ही ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

7 बजकर 24 मिनट पर किया गया ट्वीट
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से गुरुवार शाम सात बजकर 24 मिनट पर एक ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा गया- "सुपारी टास्क फोर्स...?।" यूपी एसटीएफ ने गुरुवार दोपहर को असद का एनकाउंटर किया है। ऐसे में साफ है कि कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए एसटीएफ पर निशाना साधा और एनकाउंटर की सुपारी किंलिंग से तुलना करते हुए STF को नया नाम सुपारी टास्क फोर्स दिया।

यूपी कांग्रेस के ट्विटर से किया गया ट्वीट जो अब उनके हैंडल पर नहीं दिख रहा है। IMAGE CREDIT:


फिर डिलीट कर दिया ट्वीट
ये ट्वीट करीब एक घंटे पार्टी के हैंडल पर रहा। इसके बाद इसे डिलीट कर दिया गया। डिलीट करने के बाद इस पर कोई सफाई या कोई दूसरा ट्वीट भी इस बाबत पार्टी ने नहीं किया है।


यह भी पढ़ें: कब और किन परिस्थितियों में किया जा सकता है एनकाउंटर, क्या कहता है कानून?