
एडीजी प्रशांत कुमार ने एनकाउंटर करने वाली टीम को बधाई दी है
यूपी एसटीएफ ने गुरुवार दोपहर को झांसी में हुए कथित एनकाउटंर में असद को मार गिराया है। यूपी के कानून व्यवस्था के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने इसके लिए एसटीएफ की टीम को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि कैसे इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।
प्रशांत कुमार ने बताया है कि एक सूचना के आधार पर दोपहर साढ़े 12 से 1 के बीच झांसी से 30 किमी दूर बड़ा गांव और चीर गांव के पास मोटर साइकिल सवार दो लोगों को रोका गया। इन लोगों ने फायरिंग की तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं।
मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम ने दोनों को मार गिराया। इसकी पहचान अतीक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम के तौर पर हुई। मुठभेड़ में मारे गए दोनों लोग 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने में शामिल थे।
अन लोगों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि उमेश की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने विशेष टीमें बनाई थी। तभी से इन के लिए एसटीएफ और दूसरी पुलिस टीमें इनको ढूंढ़ने की कोशिश में लगी थी।
Updated on:
13 Apr 2023 04:32 pm
Published on:
13 Apr 2023 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
