23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmed : अपराध में ‘अव्वल’ पढ़ाई में कमजोर! पुलिस के हाथ लगी असद की मार्कशीट, देखिए 10वीं के नंबर

Atiq Ahmed : माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा असद जरायम की दुनिया में हीरो बनकर उभरा था, लेकिन पढ़ाई में वह जीरो निकला। पुलिस के हाथ असद की 10वीं फर्स्ट टर्म की मार्कशीट लगी है। इसमें उसके नंबर बेहद कम हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

May 01, 2023

Atiq Ahmed son Asad

Atiq Ahmed : माफिया अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता ने अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए महंगे स्कूलों में भेजा, लेकिन उनका मन पढ़ाई के बजाय जुर्म की दुनिया की ओर झुका रहा। कहा जाता है कि बच्चा जैसा देखता है, सुनता है, वही सीखता है। इसलिए बच्चे को बचपन से ही अच्छे संस्कार में शिक्षा देना चाहिए। महंगे स्कूल और सुविधाएं बच्चों की अच्छी शिक्षा की गारंटी नहीं देते। शायद इसीलिए अतीक अहमद पांच में से तीन बेटे यूपी के मोस्ट वांटेड बदमाश बन गए।

माफिया डॉन अतीक अहमद और लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के पांचों बेटे प्रयागराज के सबसे महंगे स्कूल सेंट जोसेफ से पढ़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असद के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जब उसके तमाम दस्तावेजों को वेरिफाई किए तो उसकी 10वीं की फर्स्ट टर्म की मार्कशीट पुलिस के हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पार्षदी के लिए सगे भाई-बहन और पति-पत्नी ने ठोंक दी ताल, पूरा कुनबा कर रहा प्रचार

मार्कशीट से ये साफ है कि असद अहमद पढ़ाई लिखाई में बेहद कमजोर था, उसके 700 में से सिर्फ 175 मार्क्स आए थे।

पढ़ाई में असद बेहद कमजोर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असद के मार्क्सशीट पर 'सभी विषयों में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है' लिखा है। यानी कि असद की किसी भी विषय पर पकड़ सही नहीं थी। असद को 10वीं के फर्स्ट टर्म के एग्जाम में बेहद कम नंबर मिले थे। अंग्रेजी में थ्योरी और प्रैक्टिकल मिलाकर 100 में कुल 28 नंबर आए थे। वहीं, हिंदी में 21.5 और गणित में महज 19 नंबर आए थे।

यह भी पढ़ें : कानपुर में 58 साल से गरीब बच्चों को जीना सिखा रहीं विजया दीदी, जानिए कौन हैं ये?

इतिहास और नागिरक में 12.5 और भूगोल के थ्योरी में असद को सिर्फ 15 नंबर मिले थे। भौतिकी की थ्योरी में जीरो, केमिस्ट्री में चार और बायोलॉजी में 10 नंबर ही मिले हैं। इन नंबरों को जोड़ दिया जाए और इसका प्रतिशत निकाला जाए तो असद को इस एग्जाम में 25 प्रतिशत ही नंबर मिले थे। ये रिजल्ट साल 2020 का है।

यह भी पढ़ें : Photo: अतीक अहमद और शाइस्ता की कई फोटो वायरल, इनकी गोद में यह बच्चा कौन?

ईमानदारी में असद को सी ग्रेड
स्कूल ने असद के पूरे आचरण की भी ग्रेडिंग की है। ईमानदारी में असद को सी और साफ-सफाई में बी ग्रेड मिला है। असद समय का पाबंद भी नहीं था। उसे स्कूल ने इस मामले में डी ग्रेड दिया है। वहीं, असद की कम्यूनिकेशन स्किल भी कमजोर थी। वह अपनी बात ठीक तरीके से रख नहीं पाता था। स्कूल ने उसे सी ग्रेड दिया था।