12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ सीबीआई कोर्ट पहुंचा अतीक का बेटा उमर, आरोप तय

लखनऊ सीबीआई कोर्ट में अतीक अहमद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुए पेश और जज के सामने उसने अपनी दी सफाई।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 07, 2023

लखनऊ सीबीआई कोर्ट पहुंचा अतीक का बेटा उमर, आरोप तय

लखनऊ सीबीआई कोर्ट पहुंचा अतीक का बेटा उमर, आरोप तय

लखनऊ जेल से लाया गया सीबीआई स्पेशल कोर्ट। व्यापारी मोहित जायसवाल अपहरणकांड, मारपीट में अतीक अहमद और उसके बेटे उमर पर आरोप तय।

यह भी पढ़ें: Video: रक्षा मंत्री के घर के सामने से छात्राओं का समान चोरी, परीक्षा देने आई थी

अतीक अहमद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुए पेश

सीबीआई की विशेष अदालत ने अतीक अहमद और उसके बेटे उमर अहमद पर रंगदारी वसूली के लिए अपहरण, लूट,साजिश में शामिल आरोप किए तय। अतीक अहमद साबरमती जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुआ पेश, फारूख और उमर अहमद लखनऊ जेल से हुए पेश।

यह भी पढ़ें: नल कनेक्शन देने में यूपी ने राजस्थान को भी पछाड़ा

यह लगी है धाराएं
147/149/329/364A /386/394/411/420/467/468/471/506/120B आईपीसी में आरोप तय। 364 ए में भी आरोप तय। इसमें मृत्यु दण्ड की सजा का है प्रावधान।

यह भी पढ़ें: Video: कांग्रेस कार्यकर्ता पोस्टकार्ड से प्रधानमंत्री से पूछे 5 सवाल

यह था पूरा मामला
लखनऊ के कृष्णा नगर निवासी कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में पीटने का आरोप। जबरन तमाम दस्तावेज पर साइन करने का आरोप। आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी कोर्ट कर चुकी है खारिज। दिसंबर 2018 में हुई थी वारदात। मामले में सीबीआई ने की थी जांच।

अगली सुनवाई 21 अप्रैल को

अब अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी। अन्य आरोपियों पर भी कोर्ट ने आरोप किए तय।