27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से हुए 5 बड़े बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे असर, एटीएम से पैसा निकालना हुआ और महंगा, गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़े

1 अगस्त से एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ा दी गई है। फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन फीस बढ़ी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने डोर स्टेप बैंकिंग पर शुल्क लगा दिया है। एलपीजी सिलेंडर का दाम भी बढ़ा है। इसके अलावा आईसीआईसीआई ने मुफ्त ट्रांजेक्शन की सीमा तय करते हुए इस पर फीस लगा दिया है।

2 min read
Google source verification
5 rules change from 1st august

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. अगस्त का महीना आपकी जेब और ढीली करेगा। एक अगस्त से हुए पांच बड़े बदलाव आपकी जेब पर असर डालेंगे। आज से एटीएम से पैसा निकालना महंगा होगा तो वहीं काॅमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी भारी इजाफा हुआ है। डाक विााग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने भी अपनी बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाओं पर शुल्क लगा दिया है। हालांकि एक बदलाव ऐसा भी हुआ है जो लोगों के लिये फायदेमंद साबित हो सकता है। इस बदलाव से अब सैलरी या पेंशन रविवार यानि छुट्टी के दिन भी आपके खाते में आ जाएगी। इसके लिये वर्किंग डेज का इंतजार नहीं करना होगा।


एटीएम से निकासी शुल्क बढ़ा

मुफ्त बैंकिंग सेवाओं के दिन अब धीरे-धीरे लद रहे हैं। कई सेवाओं पर शुल्क लगा दिया गया है, और जो पहले से मुफ्त नहीं थीं उनका शुल्क बढ़ाया जा रहा है। दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो गया। एक अगस्त से एटीएम इंटरचेंज फीस 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दी गई है। दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के लिये जो शुल्क लगता है उसे इंटरचेंज फीस कहा जाता है। दूसरे बैंकों के एटीएम से रुपये निकालने की सीमा तय है। इसके बाद बैंक इंटरचेंज फीस वसूलता है। इसी तरह नाॅन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन फीस भी पांच रुपये से बढ़कर छह रुपये हो गई है।


एलपीजी सिलेंडर 73.5 रुपये महंगा

एक अगस्त से एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी भारी इजाफा हुआ है। 19 किलोग्राम का कामर्शियल सिलेंडर 73.5 रुपये महंगा हो गया है। लखनऊ में 19 किलो सिलेंडर का रेट 1722.5 रुपये हो गया हैँ। हालांकि 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लखनऊ में इसका रेट 872.5 रुपये है। बताते चलें कि पिछले महीने घरेलु सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थीं


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने DSP पर लगाया चार्ज

डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने भी अपने ग्राहकों को झटका देते हुए डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा पर शुल्क लगा दिया है। अब इसके लिये ग्राहकों को 20 रुपये (जीएसटी अलग से) अदा करना होगा। मनी ट्रांसफर और मोबाइल पेमेंट आदि के साथ ही आईपीपीबी या किसी और बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर भी 20 रुपये (जीएसटी अलग से) फीस देनी होगी।


ICICI Bank का चार्ज बढ़ा

ICICI Bank ने भी कई बदलाव किये हैं। अब बैंक से चेक के जरिये मुफ्त लेन-देन की सीमा तय कर दी गई है। सिर्फ 4 बार ही मुफ्त लेन-देन होगा इसके बाद बैंक इसपर 150 रुपये चार्ज वसूल करेगा। इसके अलावा एटीएम से मुफ्त ट्रांजेक्शन की सीमा भी फिर से तय कर दी है। अब 6 Metro Cities में 3 और अन्य शहरों में Free Transaction की सीमा पांच बार कर दी गई इसके बाद मेट्रो शहरों में 20 रुपये और अन्य शहरों में प्रति ट्रांजेक्शन 8.50 रुपये चार्ज वसूला जाएगा।


राहतः छुट्टी के दिन भी पेंशन और सैलरी

एक अगस्त से आरबीआई ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस सिस्टम में बदलाव किया है। अब एनएसीएच सप्ताह में सात दिन काम करेगा। इसका फायदा ये होगा कि पेंशन और सैलरी छुट्टी वाले दिन भी मिलेगी। इसके लिये वर्किंग डेज का इंतजार नहीं करना होगा। इसके अलावा ईएमआई और किस्त भी छुट्टी वाले दिन कटेगी।