
ATS Team was have an eye on Murtaza Abbasi last 21 months
उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Abbasi) पिछले 21 महीनों से यूपी एटीएस के निशाने पर था। बता दें कि मूर्तजा ने गोरखपुर मंदिर में सुरक्षा में लगे दो पीएसी के जवानों पर धार हथियार से हमला किया था। सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दरअसल, मुर्तजा ने खाड़ी देशों में कुछ रकम ट्रांसफर की थी, तभी से वह इंटेलिजेंस के निशाने पर आ गया था। मुर्तजा का आधार कार्ड नवी मुंबई के जिस फ्लैट के पते से बना था, वह फ्लैट बिक चुका है। यूपी एटीएस की एक टीम जब उस पते पर नवी मुम्बई पहुंची तो इसका पता चला। अधिकारियों के मुताबिक मुर्तजा के आधार कार्ड पर उसका पता मिलेनियम टावर, सानपाड़ा, नवी मुंबई दर्ज हैं। टीम को जानकारी मिली कि अब्बासी परिवार ने फ्लैट 2013 में ही बेच दिया था।
जांच के दौरान एटीएस की टीम को पता चला कि मुर्तजा के पिता मुनीर अब्बासी ने मिलेनियम टावर वाला फ्लैट बेच कर वहीं सीवुड्स डरावे (नवी मुम्बई) के सेक्टर 50 में ताज हाइट्स अपार्टमेंट में दूसरा फ्लैट खरीदा था। इस जानकारी पर जब मुम्बई पुलिस के साथ एटीएस की टीम नए पते पर पहुंची चो पता चला कि अब्बासी परिवार अक्टूबर, 2020 में ही गोरखपुर रहने चला गया था। मुनीर ने लॉकडाउन के दौरान दूसरा फ्लैट किसी मुस्लिम खान नामक एक व्यक्ति को किराए पर दे दिया गया था। लेकिन पिछले हफ्ते ही उन्होंने मुम्बई जाकर फ्लैट खाली करवा लिया। फ्लैट खाली होने के बाद वह उसे बंद कर गोरखपुर लौट आए थे। सूत्रों के मुताबिक अपार्टमेंट के लोगों से ज्यादा मतलब नहीं रखता था।
अब एटीएस ही संभाललेगी मूर्तजा केस
एडीजी जोन अखिल कुमार के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर में आतंकी साजिश के तहत सुरक्षाकर्मियों पर धारधार हथियार से हमला कर घायल करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी का केस मंगलवार को एटीएस को ट्रांसफर कर दिया गया। केस ट्रांसफर होने के बाद अहमद मुर्तजा को भी एटीएस के हवाले कर दिया गया। एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। एसटीएफ और दूसरी एजेंसियों ने भी मुर्तजा से घटना और आतंकी साजिश से जुड़े सवाल-जवाब किए। सूत्रों के मुताबिक मुर्तजा को लेकर एटीएस की टीम सिद्धार्थनगर भी जाएगी जहां से उसने धारधार हथियार बांका खरीदा था। साजिश पता और हमलावर मुर्तजा के मकसद की जांच के लिए एटीएस, पुलिस, एसटीएफ व खुफिया तंत्र की करीब कई टीमें लगी हैं। नेपाल, मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर, गाजीपुर के अलावा कई जिलों तक टीमों ने सुराग तलाशना शुरू कर दिया है।
पिता बोले दिमागी रूप से ठीक नहीं मुर्तजा
आरोपी मुर्तजा के पिता मुनीर अहमद ने बताया कि मुर्तजा, शुरू से ही हमारे साथ मुंबई ही रहता था। उसने पढ़ाई- लिखाई भी मुंबई से ही की है। परिवार में माता-पिता के अलावा मुर्तजा की एक बड़ी बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। पिता का कहना है कि उनका बेटा दिमागी रूप से ठीक नहीं है।
क्या होगी मंदिर की सुरक्षा कार्ययोजना
आतंकी साजिश से निपटने के लिए गोरखनाथ मंदिर में नए सिरे से ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। रविवार को मंदिर सुरक्षा में सेंधमारी की करतूत से सबक लेते हुए अधिकारियों ने नए सिरे से मंथन शुरू कर दिया है। मंगलवार को मंदिर सुरक्षा को लेकर बैठकों का कई दौर चला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
Updated on:
06 Apr 2022 09:48 am
Published on:
06 Apr 2022 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
