26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल से शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य, जानें अगले पांच माह तक शुभ लग्न तिथियां

Devuthani Ekadashi 2024:कल यानी देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। बीते 17 जुलाई से भगवान हरि के योगनिद्रा में जाने के कारण मांगलिक कार्यों में विराम लगा हुआ था। अब कल यानी 117 दिन बाद मांगलिक कार्य शुरू होने जा रहे हैं। आगे पढ़ें कि अगले पांच माह तक मांगलिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण शुभ लग्न कब-कब पड़ रहे हैं….

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Nov 11, 2024

Auspicious activities will start from Devuthani Ekadashi

देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे

Devuthani Ekadashi 2024:कल देवउठनी एकादशी से देश भर में मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश हो जाएगा। भगवान विष्णु 117 दिनों के बाद देवउठनी एकादशी पर योगनिद्रा से जाग जाएंगे और मांगलिक कार्य पुन: शुरू हो जाएंगे। कल यानि देव प्रबोधिनी एकादशी से निद्रा त्याग भगवान विष्णु अगले पांच महीने तक अखिल ब्रह्मांड की सत्ता संभालेंगे। कल तीन शुभयोगों के साथ इस साल मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश होगा। उत्तराखंड के हल्द्वानी के ज्योतिषाचार्य अशोक वार्ष्णेय के मुताबिक देवशयनी एकादशी 17 जुलाई से भगवान विष्णु योगनिद्रा में लीन थे। इसके बाद से करीब चार माह तक मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया था। अब 12 नवंबर से भगवान विष्णु ब्रह्मांड की सत्ता संभालेंगे। देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे।

कल बन रहा महाशुभ योग

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक देवउठनी एकादशी पर चातुर्मास का समापन और मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाएगा। मंगलवार को सर्वार्थसिद्धि, सिद्ध और त्रिपुष्कर योग बनने से इस एकादशी का महत्व श्रेष्ठ हो रहा है। अब कल से मांगलिक कार्यों की शुरुआत तो होगी पर विवाह आदि के शुभमुहूर्त 17 नवंबर से हैं। जिसके बाद इस साल 20 दिन और अगले साल 7 मार्च तक 16 दिन विवाह के मुहूर्त हैं। इसी बीच लोगों ने शादियों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक सप्ताह बाद हर जगह बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों की धुन सुनाई देने लगेगी।

ये भी पढ़ें:- रहस्यमय घटना:जमीन के भीतर से निकले नाग और फिर प्रकट हुआ शिव मंदिर

पांच माह तक शुभ लग्न की ये तिथियां

 नवंबर- 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 29

 दिसंबर- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15, 16

 जनवरी- 16, 17, 18, 19, 21, 22, 24

 फरवरी- 2, 3, 4, 6, 7, 13, 14, 18, 20 ●

मार्च- 07 मार्च