
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. 22 जनवरी से राजधानी के अवध शिल्पग्राम में चल रहे 'हुनर हाट' का रविवार को समापन हो गया। इसे केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था। 17 दिन तक चले इस आयोजन में 29 लाख से ज्यादा लोग आये और पुश्तैनी दस्तकारों, शिल्पकारों के उत्पाद खरीदकर 'वोकल फॉर लोकल' अभियान का हिस्सा बने। समापन कार्यक्रम में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'हुनर हाट' में जहां देश के हर क्षेत्र के स्वदेशी हस्तनिर्मित दुर्लभ उत्पाद उपलब्ध थे वहीं, दूसरी और यहां आने वाले लोगों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक लजीज पकवानों का भी लुत्फ उठाया।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने बताया कि लखनऊ के 'हुनर हाट' ई प्लेटफार्म http://hunarhaat.org पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध रहा, जहां लोगों ने सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी सामानों को सराहा और खरीदा। उन्होंने बताया कि 'हुनर हाट' अब जेम पोर्टल (गवर्नमेंट इ मार्केटप्लेस) पर भी उपलब्ध है।
5 लाख लोगों को मिले रोजगार के अवसर
नकवी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में 'हुनर हाट' के माध्यम से 5 लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं।
अगला हुनर हाट मैसूर में
मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि 25वें 'हुनर हाट' का आयोजन महाराजा कॉलेज ग्राउंड, चाम्राज्यपुरम, मैसूर (कर्नाटक) में 06 से 14 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है। आने वाले दिनों में 'हुनर हाट' का आयोजन नई दिल्ली (20 फरवरी से 1 मार्च 2021), कोटा (28 फरवरी से 7 मार्च 2021), जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, रांची, सूरत/अहमदाबाद, कोच्चि, पुडुचेरी आदि स्थानों पर होगा।
Published on:
07 Feb 2021 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
