26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस नवरात्रि भक्तों के लिए जल्दी जग रहे रामलला, सो भी रहे देर से

Shree Ram Arti Time Change: अयोध्या नरेश श्रीराम अब अपनी प्रजा यानि भक्तों के साथ तीन घंटे अधिक बिताएंगे। इसके लिए श्रीराम एक घंटे जल्दी उठेंगे और दो घंटे देर से सोएंगे। सोमवार के दर्शनार्थियों के लिए बड़ा बदलाव हुआ।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Apr 04, 2022

shree_raam.jpg

रामलला परिसर में तेजी से हो रहे राममंदिर निर्माण के साथ ही कई तरह के और भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 70 सालों बाद रामलला के सोने और जगने के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। ताकि भक्तों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर आसानी से सभी को भगवान के दर्शन हो सकेे।
नयी व्यवस्था के तहत भगवान श्रीराम अब अपनी प्रजा यानि भक्तों के साथ तीन घंटे अधिक बिता रहे हैं।। इसके लिए रामलला को एक घंटे पहले जगाया जा रहा है। वह दो घंटे देर से सो भी रहे हैं। सोमवार से दर्शनार्थियों के लिए दर्शन की अवधि में 3 घंटे का इजाफा किया गया है। सोमवार को रामलला की श्रृंगार आरती सुबह 6.30 बजे के स्थान पर सुबह 5.30 बजे हुई। विश्राम आरती यानी शयन आरती भी अब साढ़े छह बजे के बजाय देर शाम 8 बजे की जाएगी।

यह भी पढ़े - ट्रेन में नवरात्रि में यात्रियों के लिए उपहार, एक कॉल पर मिलेगी फलाहार

चांदी का झूला, चांदी की चौकी और चांदी की खड़ाऊं
सावन माह में रामलला को झूलने के लिए रामभक्तों ने चांदी की पालकी भेंट की थी। अब चैत्र रामनवमी के मौके पर भगवान के लिए चांदी की खड़ाऊं और चौकी दान की गयी है। खड़ाऊं के साथ 11 किलो की चांदी की चौकी को गर्भगृह स्थल पर पूजन के लिए रखा गया है। ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के अनुसार यह वस्तुएं मध्यप्रदेश के एक भक्त ने चढ़ाई हैं।

सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस बदली
दर्शनार्थियों में किसी प्रकार के डर का भाव न जगे इसके लिए दर्शनार्थियों की जांच करने वाले महिला-पुरुष आरक्षियों की वर्दी बदल दी गयी है। सुरक्षाकर्मी पुलिस वर्दी के बजाय सादे वस्त्र में रहेंगे। सफेद शर्ट और काली पैंट को ड्रेस कोड बनाया गया है। इसके साथ सभी आरक्षी अपना-अपना परिचय पत्र भी साथ में रखेंगे।

पत्थरों में अंकित राम नाम
राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण में गर्भगृह तैयार करने के लिए ऊंचा चबूतरा बनाया जा रहा है। इसे कर्नाटक के ग्रेनाइट पत्थरों के ब्लॉक से जोड़ा जा रहा है। इनमें राम नाम अंकित हंै। इसके अलावा मंदिर में आकर्षक नक्काशीयुक्त पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें रामायण के प्रसंग उकेरे गए होंगे।

21 माह में गर्भगृह में विराजेंगे श्री रामलला
23 दिसंबर 2023 के बाद मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री रामलला का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। 21 महीने बाद जब श्री रामलला विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद गर्भगृृह में विराजमान होंगे तब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूजन के मुख्य यजमान होंगे।

यह भी पढ़े - फोन करने पर बजेगी ‘बधाई हो आपके घर पहुंचेगा शुद्ध पानी’ की कॉलरट्यून

जुलाई माह से खड़े होने लगेंगे मंदिर के स्तंभ
श्रीरामलला का मंदिर 160 विशाल स्तंभों पर बनकर खड़ा होगा। मंदिर के अंदर प्रवेश के बाद संगमरमर के पत्थरों से तैयार भगवान श्रीरामलला का गर्भगृह का होगा। प्रथम तल पर 132 और दूसरे तल पर 74 स्तंभ लगेंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक जुलाई माह तक प्लिंथ बन जाने के बाद मंदिर निर्माण के लिए 160 स्तंभों को खड़ा करने प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद स्तंभों के ऊपर मेहराबों को जोडऩे का काम होगा।