आईआरसीटीसी ने 2 से 9 अप्रैल तक चलने वाले नवरात्र के मौके पर व्रत में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अनूठी सुविधा शुरू की है। व्रत की थाली बुक करने में आप अपनी पसंद भी बता सकेंगे। सफर में जिस जगह से आप बुकिंग करेंगे, उसके अगले स्टॉपेज पर आपकी सीट पर व्रत की थाली पहुंचेगी। जिस तरह से आम लोगों की खाने की व्यवस्था होती है, उसी तरह से फलाहार की व्यवस्था भी होगी।
ऐसी भी मंगवा सकते हैं फलाहार की थाली रेल यात्रा के दौरान फलाहार आहार मंगवाने के लिए www.ecatering.irctc.com पर भी बुकिंग कर सकते हैं। रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन ने एक विशेष ऐप भी लांच किया है। “फेस ऑन ट्रैक” एप एवं 1323 पर फोन करके भी आर्डर बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के स्थानीय मैनेजर ने बताया कि यह सुविधा यात्रियों को राहत देने और व्रत के दौरान भी सफर का अहसास न हो, इस कारण शुरू की गई है। अबकी बार रिसपांस देखा जाएगा यदि रिसपांस सही रहा तो इस व्यवस्था को अन्य अवसरों पर भी चालू किया जाएगा।