
लखनऊ. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व नागरिक उड्डयन विभाग के बीच 317.855 एकट जमीन का लीज एग्रीमेंट हुआ है। यह लीज एग्रीमेंट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राजधानी लखनऊ में किया गया। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण के लिए सरकार ने 317.855 एकड़ जमीन खरीदी है। जमीन खरीदने के बाद विभागों के बीच लीज एग्रीमेंट किया गया है। मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट को बनाने के लिए 600 एकड़ की जमीन की आश्यकता है।
प्रदेश में बनाएं जाएंगे 10 एयरपोर्ट
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लीज एग्रीमेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हवाई सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में दस नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में एयर कनेक्टिविटी में यूपी सबसे आगे रहा है। यह विकास कार्य डबल इंजन की सरकार से ही संभव हो सका।
तीन किमी लंबा होगा रनवे
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को खास बनाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। तैयार किए गए प्लान के तहत एयरपोर्ट का रनवे 3 किलोमीटर लंबा होगा। लीज एग्रीमेंट के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काम में काफी तेजी आएगी। हालांकि, पहले से ही 525 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस एयरपोर्ट का काम चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर विकसित किए जा रहे अयोध्या के एयरपोर्ट पर पहले चरण में A321 सिरीज के विमानों का संचालन किया जाएगा वहीं दूसरे चरण में Code-EB777.300 श्रेणी के विमानों का संचालन होगा।
Updated on:
07 Apr 2022 04:30 pm
Published on:
07 Apr 2022 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
