25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड के नियम में बड़ा बदलाव, अब अपने मोबाइल से घर बैठे करें आवेदन

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अलावा केंद्र सरकार देश के गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्र सरकार ने देश की आम जनता को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड की शुरुआत की है। इसमें हर कार्डधारक को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Jan 28, 2022

pmjay.jpg

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत आयुष्मान इस कार्ड के द्वारा हर कार्डधारक को 5 लाख का बीमा कवर मिलता है। इस स्कीम के माध्यम से केंद्र सरकार ने देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त इलाज देने की तैयारी की है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है। लोगों को मुफ्त में आयुष्मान भारत कार्ड जारी किया जाता है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो, घर बैठे भी अपने मोबाइल से ऑनलाइन आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको इस खबर के माध्यम से बतायेंगे कि घर बैठे आप किस तरह से केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ ले सकते हैं।

PMJAY की विशेषताएं

यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार से समर्थित है और इसका पूरा पैसा केंद्र देता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना के अंतर्गत देश के प्राइवेट और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलती है जो आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध हैं। इस योजना में हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती है। एक साल में 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और वंचित परिवार या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी इस योजना से लाभ पा सकते हैं। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का उपचार, स्वास्थ्य इलाज और दवाइयां मुफ्त उपलब्ध होती हैं।

समान रुप से मिलता है योजना का लाभ

परिवार भले ही कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो, इस योजना का लाभ समान रूप से दिया जाता है। इस योजना के तहत पहले से मौजूद अलग-अलग चिकित्सीय परिस्थितियों और गंभीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है।

कोविड संक्रमितों को भी मुफ्त इलाज

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब, वंचित और कमजोर तबके के लोगों का बिल्कुल मुफ्त में इलाज किया जाता है। इस योजना के माध्यम से देश के गरीब परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना कार्ड के जरिए कोरोना संक्रमितों और ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति का भी बिल्कुल मुफ्त इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: सेवानिवृत्त के बाद इस तरह नियमित करें अपनी आय, बितायें सुकून भरी अपनी जिंदगी

घर बैठे ऑनलाइन करें आवेदन

लेकिन इस कार्ड को डॉउनलोड करने में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। आप घर बैठे ऑनलाइन आयुष्मान भारत कार्ड डॉउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह डाउनलोड करें आयुष्मान भारत कार्ड

अगर आप आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारक हैं और इस कार्ड को डॉउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल बेवसाइट https://pmjay.gov.in/ पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका ईमेल आईडी (Email ID) और पासवर्ड (Password) डालकर लॉगइन करें।

इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

इसमें आधार नंबर (Aadhaar Number) फिल करें।

इसके बाद आपको अंगूठे का निशान वेरिफाई करना होगा।

इसके बाद 'अप्रूव्ड बेनेफिशियरी' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपको गोल्डन कार्ड की अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की लिस्ट दिखेगी।

इस लिस्ट में अपना नाम चेक करें और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको CSC वेलेट दिखेगा इसमें पासवर्ड दर्ज करें।

इसमें अपना पिन नंबर डालें और होम पेज पर आएं।

इसके बाद कार्ड डॉउनलोड (Download Ayushman Bharat Yojana Card) करने का ऑप्शन दिखेगा।

इसके बाद आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लेगें।