
आयुष्मान भारत योजना
Ayushman Card Eligibility: हर कोई चाहता है कि वो सेहतमंद रहे और बीमार ना पड़े। बीमार पड़े भी तो इलाज सही से हो जाए। कई बार पैसों की कमी की वजह से लोगों का इलाज नहीं हो पाता है। इस वजह से मरीज की मौत भी हो जाती है। इसलिए ये जरूरी है कि हर किसी को इलाज की सुविधा मिले। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गई है। इसका नाम बदलकर अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' कर दिया गया है।
इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। कार्ड बनने के बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं और इसका प्रोसेस क्या है।
ये है पात्रता चेक करने से लेकर आवेदन तक का तरीका:-
स्टेप 1
मफ्त इलाज करवाने के लिए आपको पहले अपनी पात्रता चेक करनी होगी। इसके लिए आप pmjay.gov.in पर जाएं और यहां पर 'Am I Eligible' वाले विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2
क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें। फिर यहां दो विकल्प होंगे, पहले में अपना राज्य चुनें। दूसरे विकल्प में मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर से सर्च करें। आपको अपनी पात्रता का पता चल जाएगा।
स्टेप 3
अगर आप पात्र हैं, तो अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाएं। यहां पर अपना आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और एक मोबाइल नंबर की डीटेल दें।
स्टेप 4
इसके बाद कार्यालय की तरफ से आपकी पात्रता और और दस्तावेजों की जांच होगी। सबकुछ सही होने पर लगभग 15 दिनों के अंदर आपको आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाता है।
Published on:
16 Nov 2022 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
