
UP Weather Update(AI Image-Grok)
UP Weather Update: दिसंबर के मध्य में ठंड का प्रकोप और बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा देखा जा रहा है। कोहरे की वजह से धूप पर भी असर पड़ रहा है। धूप निकलती तो है लेकिन उसमें तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं होती है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो शुक्रवार की सुबह लखनऊ में दृश्यता घटकर 530 मीटर तक आ गई थी। इसी के साथ मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि राजधानी में 13 और 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। प्रदेश के कई जिलों में भी घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में तापमान की बात करें तो दिन में धूप तेज न होने के कारण अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री तक ही रहा। क्योंकि धूप पर भी घने कोहरे का असर पड़ रहा है। शाम होते होते पारा और गिरने लगा। शुक्रवार को राज्य में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में 13 और 14 दिसंबर को कई जिलों का घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, देवरिया और गाजीपुर समेत आस-पास के इलाकों में दो दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है।
मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 13, 14, 15 और 16 दिसंबर को उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और अंडमान-निकोबार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Published on:
13 Dec 2025 01:21 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
