
आजम खान की मौत की खबर Viral, आनन-फानन में मेदांता हॉस्पिटल ने जारी किया ये बयान
लखनऊ. Azam Khan in Medanta Hospital: राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वर्ष्ठ नेता और लोकसभा सांसद आजम खान की मौत की एक झूठी खबर अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद तुरंत लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल ने बयान जारी करते हुए कहा कि आजम खान अभी कोविड ICU वार्ड में एडमिट हैं और क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आजम खान की मौत की खबर पूरी तरह से झूठी है।
आजम खान की मौत की खबर वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर जो अफवाह वायरल हुई, उसमें कहा गया कि वरिष्ठ समाजवादी नेता आजम खान अब नहीं रहे। बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) की हालत भी नाजुक है और उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया है। आजम खान की मौत की खबर सुनते ही समाजवादी समर्थक मेदांता हॉस्पिटल के बाहर हंगामा कर रहे हैं। समर्थकों का आरोप है कि उनके इलाज में लापरवाही बरती गई है। कुछ ही देर में शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा। पूर्व सीएम अखिलेश यादव मेदांता के लिए रवाना हो गए हैं।
मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर का बयान
वहीं मेंदाता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि कोरोना (Coronavirus) के चलते आजम खान की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन उनकी मौत की खबर बेबुनियाद है। उन्हें हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की वजह से ICU में रखा गया है। क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में आजम खान का इलाज चल रहा है। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला खान की हालत स्थिर और संतोषजनक है।
खबर का खंडन
इस अफवाह के फैलते ही आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू सामने आये और उन्होंने सपा सांसद आजम खान के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, वे अल्लाह से डरें। मेरी लगातार आजम खान के परिवारवालों से बात हो रही है। उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।
Published on:
12 May 2021 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
