
आजम खान की सजा पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा।
रामपुर कोर्ट ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात साल की जेल की सजा सुनाई है। अदालत के फैसले के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। तीनों को अदालत से ही जेल भेज दिया जाएगा। ये मामला अब्दुल्ला आजम खान के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा है।
एमपी- एमएलए अदालत के मजिस्ट्रेट शोबित बंसल ने तीनों दोषियों को अधिकतम सात साल की सजा सुनाई है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आजम खान और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। इस साजिश का ही परिणाम है कि आज उन्हें इस तरह की सजा का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के अंदर जो लोग बैठे हैं उनका कहना है कि आजम खान मुसलमान हैं। इसलिए उन्हें इस तरह की सजा का सामना करना पड़ रहा है।"
एक हिस्से को डराने को हो रही कोशिश
अखिलेश यादव ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आजम खान जी और उनके परिवार को निशाना बनाकर समाज के एक पूरे हिस्से को डराने का जो खेल खेला जा रहा है। जनता वो देख भी रही है और समझ भी रही है। कुछ स्वार्थी लोग नहीं चाहते हैं कि शिक्षा- तालीम को बढ़ावा देने वाले लोग समाज में सक्रिय रहें। इस सियासी साजिश के खिलाफ इंसाफ के कई दरवाजे खुले हैं। जुल्म करने वाले याद रखें। नाइंसाफी के खिलाफ एक अदालत अवाम की भी होती है।”
Updated on:
18 Oct 2023 05:17 pm
Published on:
18 Oct 2023 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
