रामपुर. सपा के कद्दावर मुस्लिम नेता आजम खां का मुलायम के उस बयान पर रिएक्शन आ गया है, जिसमें उन्होंने अमर सिंह से अपने दिल के रिश्ते का जिक्र किया था। आजम का कहना है कि दिल का रिश्ता दिलवाले का होता है। नेताजी का अपना दिल है। वे किसे दिल में रखते हैं और किसे निकालते हैं, खुद ही तय करेंगे।
क्या था मुलायम का बयान
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का अमर प्रेम बीते गुरुवार को एक बार फिर से जाग गया था। उन्होंने कहा था कि अमर सिंह को सपा से कभी भी बाहर नहीं निकाला गया। वे हमेशा साथ थे और रहेंगे।
राहुल के धरने पर साधा निशाना
राहुल गांधी के हैदराबाद पहुंचकर धरने पर बैठने के सवाल पर आजम खां ने कहा कि देश में रोज हत्याएं हो रही हैं। हिमाचल प्रदेश जहां अभी कांग्रेस की सरकार है। वहां इसी तरह अक्लियत के एक शख्स जैसे दादरी में हुआ था, की हत्या कर दी गई। वहां भी धरने पर बैठने की जरूरत थी, लेकिन वहां कोई धरना नहीं हुआ।