18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने से किया इनकार, पार्टी में मची खलबली

सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने मना कर दिया। यह सुचना मिलते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं हलचल मच गई।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 26, 2023

 आजम खां ने  मिलने से किया इनकार

आजम खां ने मिलने से किया इनकार

सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा आज हम इंसानियत और मानवता के नाते आजम खान से मुलाकात करने आए हैं।

यह भी पढ़े : आजम खान से जेल में मुलाकात करेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

भाजपा जिस तरह से उन्हें और उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रही है,आज कांग्रेस पार्टी इन्हें समर्थन देने यहां आई है। आजम खान के साथ लगातार अत्याचार और अन्याय हो रहा है। उनके पूरे परिवार को इस सरकार ने प्रताड़ित कर रखा है। निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी की ताकत-क्षमता उनके साथ खड़ी है।

यह भी पढ़े : Video: सीतापुर के लिए रवाना हुए कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, मीडिया से कही ये बात

ऐसा माना जा रहा था कि मुस्लिम वोट बैंक को साधने में कांग्रेस इस मुलाकात से असर डाल सकती है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आजम खां ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। जैसे ही यह खबर जेल से बाहर आई कांग्रेस पदाधिकारियों में खलबली मच गई।

सूत्रों के अनुसार , वजह

जेल प्रशासन के अनुसार नियमानुसार सप्ताह में सिर्फ एक मुलाकात कराने का नियम है। बुधवार को आजम के बेटे अदीब ने मुलाकात कर ली है। अब अगली मुलाकात अगले सप्ताह ही सम्भव है। वहीं, जेल के सूत्रों के मुताबिक आजम ने जेल के अधिकारियों से कहा है कि वह किसी भी राजनेता से नहीं मिलना चाहते हैं। वह सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते हैं। उन्होंने किसी अन्य नेता से मिलने को लेकर मना कर दिया है।