17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम ने किया नवाब का बचाव, बोले- बुक्कल का बयान पॉलीटिकल सटायर

बुक्कल नवाब ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर ज़रूर बनना चाहिए और वो इसके पक्ष में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Jan 10, 2016

azam khan convoy

azam khan convoy

रामपुर.
राममंदिर पर बयान देकर निशाने पर आए बुक्कल नवाब का आजम खां ने बचाव किया है। उन्होंने रामपुर में कहा कि बुक्कल का बयान सिर्फ एक राजनीतिक व्यंग्य था। बुक्कल नवाब कानून से हटकर कोई बात नहीं करते हैं। उन्हें विश्व हिंदू परिषद की असलियत के बारे में पता है। ये सभी सिर्फ देश का माहौल खराब करना चाहते हैं और हिंदू-मुस्लिमों के बीच दंगा करवाना चाहते हैं।


आजम ने आमिर को इंक्रेडिबल इंडिया कैंपने के ब्रांड एंबेसडर से हटाए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फिल्मों में काम करने वाले एक्टरों को तरह-तरह के रोल करने पड़ते हैं। कभी उन्हें बादशाह बनना पड़ता है तो कभी लुटेरा। एक्टरों का जो पेशा है, उन्हें वही काम करने दें। जो राजनेता एक्टर्स के चक्कर में पड़ रहे हैं, वे भी गलत कर रहे हैं।


क्या था बुक्कल का बयान

सपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने राम मंदिर निर्माण को लेकर चौकाने वाला बयान दिया था। बुक्कल नवाब ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर ज़रूर बनना चाहिए और वो इसके पक्ष में हैं। वो चाहते हैं कि अयोध्‍या में भव्य राम मंदिर बने और इसके निर्माण के लिए वो बाकायदा 10 लाख रुपये देंगे और साथ ही राम लला के लिए सोने का मुकुट भी देंगे।


हाशिम अंसारी ने जताई थी बुक्कल के बयान पर आपत्ति

सपा नेता बुक्कल नवाब के बयान पर बाबरी विध्वंस के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी ने कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि रविवार सुबह का सूरज निकलने से पहले नवाब को पार्टी से निकाले जाने का अल्टीमेटम समाजवादी पार्टी को दिया था। उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर वह सपा सुप्रीमो से भी बात करेंगे। हालांकि, अगले दिन हासिम अंसारी अपने बयान से पलट गये।

ये भी पढ़ें

image