
फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट लड़की को बीच रास्ते रोका, और खुलेआम सात मिनट में 50 बार... जब सीसीटीवी देखा गया तो
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में गाजीपुर इलाके के शक्तिनगर में तीन बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने घर से अपने इंस्टीट्यूट जा रही फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट पर जानलेवा हमला बोल दिया। शोहदो ने छात्रा को रास्ते में रोका और उसपर ब्लेड से घातक हमला कर दिया। वारदात के बाद छात्रा चीखती और गिड़गिड़ाती रही लेकिन बदमाशों ने कोई रहम नहीं किया और उसपर लगातार हमले करते रहे। करीब सात मिनट तक वह छात्रा पर हमला करते रहे। हमले में छात्रा के दोनों हाथों और गले पर करीब 50 कट लगे। जिसके बाद छात्रा खून से लथपथ होकर जमीन पर गश खाकर गिर पड़ी और तीनों बदमाश वहां से भाग निकले। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला एकतरफा प्यार का है, जिसको लेकर शोहदों ने छात्रा को अपना निशाना बनाया है।
लड़की कर रही फैशन इंस्टीट्यूट से कोर्स
वहीं पुलिस के मुताबिक छात्रा के पिता बहराइच में सरकारी नौकरी करते हैं। यहां छात्रा अपनी मां और परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है। वह फैशन इंस्टीट्यूट से कोर्स कर रही है। सुबह जब वह इंस्टीट्यूट जाने के लिए घर से पैदल निकली, उसी दौरान उसपर शोहदों ने हमला किया। उन्होंने बताया कि दो बदमाश काली रंग की बाइक पर थे जबकि एक कुछ दूर पैदल घूम रहा था। पैदल घूम रहे बदमाश ने ही छात्रा पर हमला किया। उन्होंने वारदात के लिए ऐसी जगह चुनी जहां सन्नाटा था। वारदात के बाद तीनों भाग निकले। पुलिस ने बताया कि छात्रा की तरफ से केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। वहीं छात्रा के पिता की मानें तो वारदात को देखकर ऐसा लग रहा है कि बदमाश उसका इंतजार कर रहे थे या वारदात के लिए काफी देर से आसपास घूम रहे थे।
वह चीखती रही, बदमाश ब्लेड मारते रहे
वहीं हमले के बाद घायल छात्रा ने बताया कि तीनों बदमाशों ने उसे पकड़कर करीब सात मिनट तक उसपर ब्लेड से वार किए। इस दौरान वह चीखती-चिल्लाती और रहम की भीख मांगती रही, लेकिन तीनों पर उसका कोई असर नहीं पड़ा। उन तीनों में से एक उस पर वहशियों की तरह टूट पड़ा। बाइक सवार बाकी दो साथियों ने उसे रोककर भागने के लिए कहा, जिसके बाद उसने उसे छोड़ा। घटना के बाद किसी तरह छात्रा ने घरवालों को फोन कर सूचना दी।
बुरी तरह सहमी लड़की
वहीं इस हमले के बाद से छात्रा इतनी दहशत में है कि अब वह इंस्टीट्यूट नहीं जा रही। छात्रा के घरवालों ने बताया कि वह बुरी तरह से सहम गई है। उसका कहना है कि वह लोग दोबारा हमला कर सकते हैं। जब तक हमलावर पकड़े नहीं जाएंगे, वह घर से बाहर नहीं जाएगी।
सीसीटीवी कैमरा निकला खराब
वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो वहां एक घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा मिला, लेकिन वह भी खराब निकला़। पुलिस ने मकान में रहने वालों से फुटेज के लिए संपर्क किया तो पता चला कि कैमरा कई दिन से खराब पड़ा है। पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाशों की पहचान के लिए रास्ते में लगे बाकी सीसीटीवी फुटेज की खोजबीन की जा रही है।
एकतरफा प्यार में हमला
वहीं इस मामले में पुलिस और परिजन एकतरफा प्यार को भी छात्रा पर हमले के पीछे की वजह मानकर चल रहे हैं। हमले की वजह जानने के लिए पुलिस ने छात्रा से बातचीत की लेकिन वह कुछ खास जानकारी नहीं दे सकी। जिसके बाद पुलिस अब छात्रा के इंस्टीट्यूट जाकर पड़ताल में जुटी है। जिससे शायद वहीं से कुछ जानकारी मिल सके।
Published on:
18 Jul 2019 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
