
बहराइच, भारत नेपाल बार्डर का जिला बहराइच मानव तस्करी का सबसे बड़ा हब बना हुआ है,इस इलाके में संचालित मानव तस्करी का गिरोह स्कूल कालेज में पढ़ने वाली भोली भाली लड़कियों को बहला फुसला कर वैश्यावृत्ति की मंडी में परोसने का कारोबार काफी अर्से से चला रहे हैं,इस नेटवर्क से जुड़ी 3 महिलाओं **** 4 तस्करों को कोतवाली देहात की पुलिस टीम ने उस समय रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया जब बिहार प्रान्त से बहकाकर लायी गयी 2 नाबालिक लड़कियों को इस गिरोह के सदस्य सेक्स रैकेट के बाजार में बेचने का सौदा कर रहे थे !
इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए SP सिटी सिटी कमलेश दीक्षित ने पत्रिका उत्तर प्रदेश की बताया की इस गिरोह में शामिल कुछ महिलाएं बतौर कमीशन के तौर पर इस नेटवर्क में एजेंट के रूप में अपनी भूमिका अदा करती हैं,जिस गैंग का नेटवर्क इंडो नेपाल बार्डर की इस सीमा से लेकर पूरे हिन्दुस्तान के कोने कोने में फैला हुआ है,कोतवाली देहात की पुलिस टीम ने गजपतिपुर के पास अशोक कुमार पुत्र खेलावन के घर में बंधक बनी बिहार प्रान्त की आरती और किरन नाम की 2 नाबालिक लड़कियों को इस गिरोह के चंगुल से आजाद कराया,जिन्होंने बताया की एक लड़की का सौदा 25 हजार में किया गया था,
पुलिस टीम ने इस गिरोह में शामिल निशा,शिव कुमारी, बबिता के साथ अशोक नाम के शख़्स को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया,जिनके कब्जे से 38 हजार रूपये व 4 अदद मोबाईल फोन भी जब्त किया गया है,पुलिस की गिरफ्त के आते ही इन शातिरों की सारी कारस्तानी फाख्ता हो गयी है और पुलिस के सामने अपनी करतूत का सारा चिट्ठा स्वयं बयां कर रही हैं
ये गिरोह भोली भाली लड़कियों को बरगला कर खाड़ी देशों तक जिस्म की मंडी में बेचने का कारोबार काफी अर्से से चला रही थीं,एसपी सिटी ने बताया की इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है जिसको गंभीरता से लेते हुये इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों को जल्द से जल्द गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस की कई टीमों को आपरेशन धरपकड़ के लिये लगाया गया है!
Published on:
05 Aug 2017 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
