24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : अप्रैल में सिर्फ 15 दिन खुलेंगे बैंक, पैसे की जरूरत है तो यह लिस्ट जरूर देखें

UP News : नए वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत में 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। हालांकि यह अवकाश अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग प्रदेशों में रहेंगे। आप अपनी सूची देख लें।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Mar 31, 2023

Bank holiday will remain for 15 days in April 2023

सांकेतिक तस्वीर

मार्च का महीना खत्म होने वाला है। न्यू फाइनेंशियल ईयर शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में एक अप्रैल से बैंकों में होने वाले अवकाश की सूची आरबीआई ने जारी की है। इससे आपको अपनी प्लानिंग में सहूलियत मिलेगी, तो आइए जानते हैं आपके यहां कब बंद रहेंगे बैंक।

अगले महीने अप्रैल में बैंकों से जुड़ा कोई काम या फिर लॉन्‍ग वीकेंड में घूमने का प्‍लान कर रहे हैं, तो आपके लिए काम की खबर लेकर आए हैं। दरअसल, आरबीआई ने हॉलीडे लिस्‍ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक अप्रैल महीने 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि ये हॉलीडे अलग-अलग स्‍टेट और सिटी के हिसाब से है। इसमें भी सेकेंड और फोर्थ सेटरडे के अलावा संडे शामिल है।

यह भी पढ़ें : एक अप्रैल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे असर

दो बार तीन-तीन दिन के लिए बैंक बंद
उन बैंक कर्मचारियों और गर्वमेंट एम्‍प्‍लाई के लिए राहत की बात हो सकती है जो बाहर घूमने का प्‍लान कर रहे हैं। दरअसल 14,15,16 अप्रैल और 21,22,23 अप्रैल को लगातार बैंक में अवकाश है। लेकिन इसके लिए भी आपको पहले यह सूची देखनी होगी।

ये है बैंकों में अवकाश की सूची

1 अप्रैल: बैंक अकाउंट क्लोजिंग की वजह से बैंकों में अवकाश

2 अप्रैल: संडे।

4 अप्रैल: महावीर जयंती। कानपुर, लखनऊ में बैंकों का अवकाश

5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जयंती।

7 अप्रैल: गुड फ्राइडे। कानपुर, लखनऊ में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

8 अप्रैल: सेकेंड सेटरडे।

9 अप्रैल: संडे।

14 अप्रैल: अंबेडकर जयंती। कानपुर, लखनऊ में बैंकों का अवकाश।

15 अप्रैल: बोहाग बिहू।

16 अप्रैल: संडे।

18 अप्रैल: शब ए कद्र।

21 अप्रैल: ईद।

22 अप्रैल: फोर्थ सेटरडे।

23 अप्रैल: संडे।

30 अप्रैल: संडे।