
Bank Holiday: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम कराना है तो शुक्रवार यानी 21 मार्च तक निपटा लें। इसके बाद, बैंक 22 मार्च से 25 मार्च तक बंद रहेंगे, जो 26 मार्च को खुलेंगे। दरअसल, 22 को शनिवार और 23 को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके बाद, सोमवार और मंगलवार को हड़ताल रहेगी।
दरअसल, मंगलवार को नई दिल्ली में बैंकों के साथ सरकार की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद 23 और 24 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई। बैंक कर्मचारी बैंकों में पर्याप्त संख्या में भर्ती, सभी शाखाओं में सुरक्षा प्रहरी तैनात करने, पांच दिवसीय बैंकिंग, पुरानी पेंशन बहाली तथा विभिन्न कार्यों को निजी हाथों में दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही, ठेका पर कार्य कर रहे कर्मियों को नियमित करने की मांगों पर बैंककर्मी कामकाज नहीं करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन यूपी के प्रांतीय महासचिव अनंत मिश्र ने कहा कि सभी बैंकों के संयुक्त संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया है। हालांकि, इस दौरान यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
Published on:
19 Mar 2025 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
