2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजितेश कुमार- साक्षी की लव स्टोरी पर एक और बड़ा खुलासा, कल ही सोशल नेटवर्किंग साइट से हटवाई गई ये चीज

अजितेश कुमार ने फेसबुक पर अपना अकाउंट डिलीट करने के बाद अब पत्नी साक्षी ने भी उठाया ये कदम

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Jul 15, 2019

Bareilly BJP MLA Rajesh Mishra Daughter Sakshi Mishra twitter account

अजितेश कुमार- साक्षी की लव स्टोरी पर एक और बड़ा खुलासा, कल ही सोशल नेटवर्किंग साइट से हटवाई गई ये चीज

लखनऊ. भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) से चार जुलाई को प्रयागराज के मंदिर में विवाह करने वाले अजितेश कुमार व साक्षी की लव स्टोरी चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर विधायक से अपनी तथा पत्नी साक्षी मिश्रा की जान का खतरा बताकर वीडियो वायरल करने वाले अजितेश कुमार ने फेसबुक पर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया उसके बाद पत्नी साक्षी ने भी अपना ट्वीटर अकाउंट डिलीट कर दिया। साक्षी मिश्रा ने अपना ट्वीटर अकाउंट 17 अप्रैल 2017 को बनाया था। जिसमें 24 फॉलोवर थे, वहीं रविवार को यह फॉलोवर संख्या बढ़कर 5,804 हो गई थी। साक्षी के ट्वीटर में तमाम ट्वीट थे। इस ट्वीट में उन्होंने प्यार को लेकर खुलकर इजहार किया था। पर अब उन्होंने अपना ट्वीटर अकाउंट डिलीट कर दिया है।

यह भी पढ़ें- साक्षी मिश्रा और पति अजितेश को लेकर भाजपा विधायक का आपत्तिजनक ऐलान, कहानी में आया एक नया मोड़

मामले का खुलासा होते ही अजितेश ने कर दिया fb डिलीट

वहीं पति अजितेश कुमार के फेसबुक पर उनके कृत्य को लेकर तमाम तरह के कमेंट आ रहे थे। हथियारों के शौकीन अजितेश कुमार ने फेसबुक पर तमाम हथियारों के साथ अपने फोटो डाले थे। हथियारों के शौक के मामले का खुलासा होने के बाद अजितेश ने कल अपना फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दिया। साक्षी से शादी करने से पहले अजितेश ने फेसबुक पेज पर हथियारों के साथ कुछ फोटो पोस्ट की थी। वहीं फेसबुक से खुल रही पोल के कारण अजितेश ने फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दिया।

यह भी पढ़ें- साक्षी-अजितेश मामले में सीएम योगी ने तलब की रिपोर्ट, अब इस बीजेपी MLA पर लटकी कार्रवाई की तलवार, बरेली के विधायक के खिलाफ साजिश रचने का मामला

टूट चुकी है पहले एक सगाई

हथियारोंं का शौकिन साक्षी मिश्रा के पति की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इससे पहले साक्षी मिश्रा के पति अजितेश कुमार की दूसरी लड़की से सगाई की तस्वीर वायरल हो रही है। अजितेश कुमार की सगाई भोपाल की एक लड़की से पहले ही हो चुकी है। इनकी शादी के लिए 9 दिसंबर की तारीख तय थी। भोपाल में शादी की सारी तैयारियां भी हो गई थी। लड़की के पिता ने इस सगाई में सात लाख से अधिक रुपये खर्च किया था। सगाई टूटने वाली लड़की के पिता ने कहा कि सगाई में लाखों रुपए खर्च किए गए। उसकी भरपाई कौन करेगा। समाज में सगाई टूटने से बदनामी भी काफी हुई।

bjp mla
Rajesh mishra
Daughter
sakshi mishra
twitter account" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/15/sakshi_4839590-m.jpg">

CM योगी ने तलब की रिपोर्ट

वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और शासन के आला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। इस पूरे प्रकरण में राजनीतिक साजिश है या नहीं, इसको लेकर भी सीएम योगी ने पार्टी और स्थानीय नेताओं से रिपोर्ट तलब की है। इस पूरे मामले में बीजेपी के ही एक अन्य विधायक का ना बी सामने आरहा है। इस पर भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है और इसकी पूरी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।