23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BBAU में प्रो.वर्मा बने कार्यवाहक कुलपति, प्रो.सोबती ने छोड़ा पद

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी सोबती ने शुक्रवार को कुलपति पद छोड़ दिया।

2 min read
Google source verification
gg

BBAU में प्रो.वर्मा बने कार्यवाहक कुलपति, प्रो.सोबती ने छोड़ा पद

लखनऊ. पिछले कुछ महीनों से लगातार विवादों में घिरे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी सोबती ने शुक्रवार को कुलपति पद छोड़ दिया। उनकी जगह अभी नए वीसी की नियुक्ति नहीं की गई है। ऐसे में कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर एमएनपी वर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अगला कुलपति पद तय होने तक प्रोफेसर वर्मा इस पद पर काम करते रहेंगे। प्रो. वर्मा बीबीएयू में इकोनॉमिक्स विभाग के प्रोफेसर हैं।

नए वीसी का जल्द होगा चयन

बता दें कि अभी एमएचआरडी की ओर से नए कुलपति का चयन नहीं किया गया है। इसी कारण प्रोफेसर आरसी सोबती उनको कार्यवाहक कुलपति का चार्ज दिया है।उम्र के 70 वर्ष पूरे करने जा रहे पूर्व कुलपति प्रो. आरसी सोबती ने प्रो. वर्मा को पगड़ी पहनाकर चार्ज हैंडओवर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां का कार्यकाल मेरे लिए यादगार रहा है और सभी सहयोग करने वालों का उन्होंने आभार जताया। प्रो. सोबती साढ़े पांच साल से अधिक समय तक कुलपति पद पर रहे।

पिछले कुछ समय से लगातार प्रो. सोबती विवादों में घिर रहे थे। तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बीबीएयू में कविता सुनाने पर उन पर तंज भी कसा था। कुलपति प्रो. सोबती ने 21 जनवरी 2013 को विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार संभाला था। 20 जनवरी 2018 को उनका कार्यकाल पूरा हो गया था। कुलपति की सर्च कमेटी न बनने के कारण मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नए कुलपति की नियुक्ति तक प्रो. सोबती को पद पर बने रहने का निर्देश दिया था। इसके बाद सर्च कमेटी का गठन हुआ और 30 मई को नए कुलपति के लिए इंटरव्यू भी हुआ मगर मानव संसाधन विकास मंत्रालय आज तक नए कुलपति की नियुक्ति नहीं कर सका। इस बीच प्रो. सोबती 18 अगस्त को 70 वर्ष के हो जाएंगे।प्रोफेसर सोबती ने कहा कि 70 साल की आयु पूरी होने के कारण मैंने 17 अगस्त को अपना पदत्याग किया है।