24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरा के पहले पेट्रोल-डीजल के दाम ने छुआ आसमान, LPG हुआ सस्ता तो CNG ने उडाए लोगों के होश

Fuel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के नए दाम हर सुबह ही तेल कंपनियां जारी कर देती हैं। आइए जानते हैं तेल के साथ-साथ CNG और LPG के बाजार में क्या भाव हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Oct 18, 2023

Before Dussehra LPG became cheaper petrol diesel CNG price extravagant

Fuel Prices Today: आज यानी बुधवार के लिए पुरे देश भर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। नेशनल लेवल पर तेल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया। इसके साथ ही, देश भर में CNG-LPG के नए दाम भी अपडेट कर दिए गए हैं। ऐसे में यूपी में लखनऊ के साथ ही प्रदेश के बड़े शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में ईंधन के नए दाम क्या हैं, आइए जानते हैं।

लखनऊ
पेट्रोल 96.55 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.74 रुपए प्रति लीटर


प्रयागराज
पेट्रोल 96.51 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.71 रुपए प्रति लीटर


कानपुर
पेट्रोल 96.25 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.44 रुपए प्रति लीटर


वाराणसी
पेट्रोल 97.46 रुपए प्रति लीटर
डीजल 90.64 रुपए प्रति लीटर


आगरा
पेट्रोल 96.33 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.50 रुपए प्रति लीटर


बरेली
पेट्रोल 96.67 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.85 रुपए प्रति लीटर


मेरठ
पेट्रोल 96.31 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.49 रुपए प्रति लीटर


गोरखपुर
पेट्रोल 96.79 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर


नोएडा
पेट्रोल 96.77 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.94 रुपए प्रति लीटर


अलीगढ़
पेट्रोल 96.73 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.88 रुपए प्रति लीटर


गाजियाबाद
पेट्रोल 96.56 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.73 रुपए प्रति लीटर


CNG के दाम ने उडाए लोगों के होश
आज, 18 अक्टूबर 2023 को, लखनऊ में CNG की कीमत ₹93.96 प्रति लीटर है। दूसरे शहरों की तरह, लखनऊ में भी CNG की कीमत इंटरनेशनल नेचुरल गैस की कीमतों, एक्सचेंज रेट और केंद्र और राज्य सरकारें द्वारा लगाए गए टैक्स के आधार पर डेली रिवाइज होती है। वहीं, बात अगर LPG की करें तो लखनऊ में इसका दाम ₹ 940.50 है।