
बेगमपुरा एक्सप्रेस जनरल बोगी की टूटी स्प्रिंग, यात्रियों में मचा हड़कम्प, टला बड़ा रेल हादसा
लखनऊ. वाराणसी से जम्मू जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस की एक बोगी की स्प्रिंग लखनऊ के मलिहाबाद के पास टूट जाने से ट्रेन में जोरदार झटके के साथ रुक गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बेगमपुरा एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया। इस छोटे से रेल हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मलिहाबाद के दिलावर नगर में बेगमपुरा की एक बोगी की स्प्रिंग टूट गई। जिससे ट्रेन कई तगड़े झटके देकर रुक गई।
बताया जा रहा है कि जनरल डिब्बा ओवरलोड होने के कारण स्प्रिंग टूटी हैं। ट्रेन की गति धीमी होने कारण ज्यादा बड़ा हादसा नहीं हो पाया। अगर ट्रेन की गति तेज होती तो यह भी बड़ा रेल हादसा हो सकता था। लेकिन गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में किसी को कोई नुकसान होने की कोई सूचना नहीं हैं। जब यात्रियों को स्प्रिंग टूटने के कारण जो जोरदार झटका लगा उसे देखकर तो यात्रियों की सांसे थम गई, उन्हें लग रहा था कि कहीं ट्रेन के कोई बड़ा हादसा न हो जाए।
Published on:
30 Oct 2019 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
