27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल और डीजल भरवाने पर फ्लाइट टिकट में मिलेगी रियायत, जानें कार्ड के फीचर्स

अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं, तो भी यह आपके लिए काम की खबर है। हम आपको एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बता रहे हैं, जिससे अगर आप फ्यूल भरवाएंगे तो आपको चार गुना ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे। इस रिवॉर्ड प्वाइंट में आप फ्री में हवाई जहाज के टिकट ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Benefits of Ka Ching Credit Card You Will get Flight Tickets Free

Benefits of Ka Ching Credit Card You Will get Flight Tickets Free

आपके पास कार या कोई अन्य मोटर वाहन है जिसमें क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल फ्यूल भरवाते हैं, तो यह आपके लिए काम की खबर है। अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं, तो भी यह आपके लिए काम की खबर है। हम आपको एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बता रहे हैं, जिससे अगर आप फ्यूल भरवाएंगे तो आपको चार गुना ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे। इस रिवॉर्ड प्वाइंट में आप फ्री में हवाई जहाज के टिकट ले सकते हैं। भारत की अग्रणी एयरलाइन इंडिगो ने इसके लिए इंडियन ऑयल से हाथ मिलाया था। इसके अनुसार 6ई रिवॉर्ड्स का-चिंग क्रेडिट कार्डधारकों को अब इंडियन ऑयल के पंप पर फ्यूल भरवाने पर अतिरिक्त रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे।

कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है दोनों कार्ड

यह कार्ड दो वैरिएंट्स-6ई रिवॉर्ड्स और 6ई रिवॉर्ड्स एक्सएल में उपलब्ध है। ये दोनों ही एयर ट्रैवल पर खास रिवॉर्ड प्रदान करते हैं। इन कार्ड के जरिये अर्न किए गए रिवॉर्ड प्वाइंट से ग्राहक फ्लाइट टिकट भी बुक किए जा सकते हैं और कोई ब्लैकआउट तारीखें नहीं होगी। दोनों ही कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है। इंडिगो के का-चिंग कार्डधारकों को इंडियन ऑयल आउटलेट्स पर फ्यूल मद में खर्च पर चार प्रतिशत तक एक्सीलरेटेड रिवॉर्ड प्वाइंट्स अर्जित करेंगे। इस एक्सीलरेटेड रिवॉर्ड्स प्वाइंट से, का-चिंग कार्डधारक, रोज-रोज के पेट्रोल या डीजल की खरीद से 6ई पुरस्कारों के साथ मुफ्त फ्लाइट टिकट अर्जित कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: पुरानी गाड़ियां हो जाएंगी कबाड़, स्क्रैप पॉलिसी में वाहन मालिकों को रोड टैक्स के साथ-साथ और क्या मिलेंगे लाभ

कितना मिलेगा रिवॉर्ड प्वाइंट

इस कार्ड से किए गए हर खर्च पर आपको विशेष रिवॉर्ड्स प्वाइंट मिलते हैं। 6ई कार्ड से अगर आप इंडिगो के एयर टिकट खरीदते हैं तो आपको तीन फीसदी रिवॉर्ड्स के रूप में मिल जाते हैं। इसी तरह 6ई एक्सएल कार्ड रखते हैं तो आपको इंडिगो टिकट खरीद पर छह फीसदी रिवॉर्ड्स मिलेंगे। अन्य खर्च पर आपको 6ई कार्ड पर एक फीसदी जबकि 6ई एक्सएल कार्ड पर दो फीसदी रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इंटरटेनमेंट, डाइनिंग और ग्रॉसरी की खरीद पर 6ई कार्ड पर दो फीसदी जबकि 6ई एक्सएल कार्ड पर तीन फीसदी का रिवॉर्ड्स मिलेगा।