22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10395 रुपये में घूमें प्रयागराज से स्टैचू ऑफ यूनिटी

ये ट्रेन हैदराबाद-अहमदाबाद-निष्कलंक महादेव शिव मंदिर-अमृतसर-जयपुर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी कई जगहों पर जाएगी। साथ ही इस ट्रेन के द्वारा ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के भी दर्शन कर पाएंगे। 21 अक्टूबर से प्रयागराज से शुरू होगी

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Pragati Tiwari

Oct 02, 2021

10395 रुपये में घूमें प्रयागराज से स्टैचू ऑफ यूनिटी

10395 रुपये में घूमें प्रयागराज से स्टैचू ऑफ यूनिटी

लखनऊ. भारत दर्शन एक ऐसी ट्रैन है जिसका पूरा नाम भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन bharat darshan special tourist train जो कम पैसे में ही आपको कई जगहों पर घुमाएगी।IRCTC द्वारा चलाई गयी यह ट्रैन जिसमें इसके पैकेज में आपको सिर्फ 10395 रुपये भरने होंगे। ये ट्रेन हैदराबाद-अहमदाबाद-निष्कलंक महादेव शिव मंदिर-अमृतसर-जयपुर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी कई जगहों पर जाएगी। साथ ही इस ट्रेन के द्वारा ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के भी दर्शन कर पाएंगे। 21 अक्टूबर से प्रयागराज से शुरू होगी
कितना है किराया
इसमें स्लीपर श्रेणी की इस ट्रेन का किराया प्रति यात्री 10395 रुपये निर्धारित किया गया है।
क्या क्या होंगी सुविधाएं
इस ट्रेन का टिकट बुक कराने के इस पैकेज में यात्रियों को नाश्ता, दोनों समय का शाकाहारी भोजन एवं स्थानीय यात्रा बसों के माध्यम से करवाई जाएगी। संबंधित स्थानों पर रुकने का प्रबंध भी आईआरसीटीसी IRCTC द्वारा किया जाएगा।
21 से 31 तक चलेगी यात्रा
प्रयागराज से चलने वाली भारत दर्शन ट्रैन की यात्रा जो 21 अक्तूबर से शुरू होगी जो 31 अक्तूबर तक चलेगी। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के साथ प्रयागराज में 7081586383 /8090677345 नंबर पर फोन कर कराई जा सकती है।

ऐसे भी करा सकते है बुकिंग
आईआरसीटीसी IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट से आप यह बुक करा सकते है
वेबसाइट - https://www.irctc.co.in/
साथ ही आप IRCTC के Tourist Facilitation Centre से भी बुकिंग कराने की सुविधा की गयी है।