
लखनऊ. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Bhojpuri Actress Isha Gupta) इनदिनों धमाल मचा रही हैं। एक्टर रितेश पाण्डे (Ritesh Pandey) की आने वाली फिल्म सरफरोश में नजर आने वाली हैं। सरफरोश फिल्म के दो गाने रिलीज होने के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में इन गानों को काफी देखा जा रहा है। ईशा गुप्ता (Actress Isha Gupta) की तस्वीरों को देख कर आप भी उनके फैन हो जाएंगे। ईशा गुप्ता (Actress Isha Gupta) अपने ऐक्टिंग और डांस स्किल से भोजपुरी (Bhojpuri) दर्शकों का दिल जीत लेती हैं।
विलायती भाभी में किया है ईशा ने काम
ईशा गुप्ता (Actress Isha Gupta) मूलरुप से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला (Dharmshala) की रहने वाली हैं। ईशा ने अपने करियर कि शुरुआत में पंजाबी वीडिओ (Punjabi Vedio) में काम किया था। ईशा ने पंजाबी टीवी सीरियल विलायती भाभी (Punjabi Tv Serial Vilayti Bhabhi) में एमिली का किरदार निभाया था। यही वजह है कि ईशा गुप्ता (Actress Isha Gupta) को लोग एमिली नाम से भी बुलाते हैं।
मिस फेयरनेस क्वीन 2017 की विजेता रही हैं ईशा
ईशा गुप्ता (Actress Isha Gupta) एक्टिंग के साथ-साथ बहुत अच्छी मॉडल, फैशन इन्फ्लुएंसर और इंस्टाग्राम स्टार भी हैं, सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं। साल 2017 में ईशा मिस फेयरनेस क्वीन हिमाचल की विजेता भी रह चुकी हैं।
सर चढ़कर बोल रहा है ईशा का जादू
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Actress Isha Gupta) का भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) के साथ एक गाना '18+' रिलीज हुआ है, जो आते ही काफी धूम मचा रहा है। गाने में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ईशा का क्लासी लुक देखकर हर कोई घायल हो रहा है। गाने में उनका जादू हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है।
Published on:
19 Aug 2021 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
