27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JNU वाले बनारस आएं तो टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे: प्रोफेसर कौशल किशोर

बीएचयू प्रोफेसर के विवादित बोल, वामपंथ को बताया 'कमीनापन', बनारस आने की दी चुनौती

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Apr 25, 2016

abhivyakti

abhivyakti

लखनऊ.
जेएनयू विवाद फिर चर्चा में आ गया है। एक तरफ जेएनयू प्रशासन ने कन्हैया कुमार समेत सभी अरोपी छात्रों पर सोमवार को कार्रवाई के निर्देश दिए तो वहीं बीएचयू के प्रोफेसर कौशल किशोर ने कहा है कि अगर जेएनयू वाले बनारस आएं तो उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे। सोमवार को राजधानी लखनऊ में दीन दयाल उपाध्याय इंटरनैशनल फाउंडेशन की ओर से आयोजित कराए गए कार्यक्रम अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता के दौरान प्रोफेसर कौशल किशोर ने जेएनयू के स्टूडेंट्स, प्रोफेसर और वामपंथियों पर जमकर हमला बोला। इस कार्यक्रम में फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, दिल्ली विरासत अनुसंधान एवं प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो. माखनलाल, राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा, प्रसार भारती के चेयरमेन ए. सूर्यप्रकाश समेत तमाम वक्ताओं ने हिस्सा लिया।


कहां है पुरस्कार वापसी वाले


फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने इस मौके पर कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह कतई नहीं कि कोई कुछ भी नारे लागे। देश का सम्मान सर्वोच्च है। कई लोग बहुत सिलेक्टिव हैं। वो दादरी पर तो बोलते हैं लेकिन मालदा पर चुप हो जाते हैं। बिहार चुनाव से पहले अवॉर्ड वापस करने वाले जेएनयू विवाद के बाद कहां चले गए। क्यों किसी ने अवॉर्ड वापस नहीं किया।




वामपंथ को बताया 'कमीनापन'


प्रोफेसर कौशल किशोर ने अपने भाषण के दौरान वामपंथ और जेएनयू स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा,'अगर जेएनयू के तथाकथित बुद्धिजीवियों के सामने तेज आवाज में बोल दो तो इन्हें बाथरूम याद आ जाती है। यह डरपोक लोग हैं। दरअसल, वामपंथ का मतलब ही कमीनापन है। यह लोग यही कर रहे हैं। इनका लक्ष्य केवल पीएम मोदी के मिशन के खिलाफ रहना है।'


सभी वक्ताओं का एक ही स्टैंड दिखा


कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ताओं का हर मुद्दे पर एक ही स्टैंड दिखा। ज्यादातर वामपंथ और जेएनयू स्टूडेंट्स के खिलाफ जमकर बरसे। इस दौरान खासतौर पर जेएनयू मुद्दा ही छाया रहा।


ये भी पढ़ें

image