जेएनयू विवाद फिर चर्चा में आ गया है। एक तरफ जेएनयू प्रशासन ने कन्हैया कुमार समेत सभी अरोपी छात्रों पर सोमवार को कार्रवाई के निर्देश दिए तो वहीं बीएचयू के प्रोफेसर कौशल किशोर ने कहा है कि अगर जेएनयू वाले बनारस आएं तो उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे। सोमवार को राजधानी लखनऊ में दीन दयाल उपाध्याय इंटरनैशनल फाउंडेशन की ओर से आयोजित कराए गए कार्यक्रम अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता के दौरान प्रोफेसर कौशल किशोर ने जेएनयू के स्टूडेंट्स, प्रोफेसर और वामपंथियों पर जमकर हमला बोला। इस कार्यक्रम में फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, दिल्ली विरासत अनुसंधान एवं प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो. माखनलाल, राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा, प्रसार भारती के चेयरमेन ए. सूर्यप्रकाश समेत तमाम वक्ताओं ने हिस्सा लिया।