
बाएं से माफिया अतीक दाएं में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। साथ ही उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक को दो वज्र वाहनों के साथ यूपी पुलिस की 6 गाड़ियां साथ ला रही है।
अतीक के गुनाहों का होगा हिसाब
इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा,“अतीक के गुनाहों का हिसाब होगा और अतीक पर कार्रवाई यूपी के बदमाशों के लिए एक नजीर है। यूपी में अपराध न्यूनतम स्तर पर है क्योंकि अपराध को खत्म करना सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है।”
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “सीएम योगी ने प्रदेश में माफियाओं के गठजोड़ को खत्म किया है। पिछली सरकार के दौरान ये लोग इनसे संरक्षण के कारण शक्तिशाली हो गए थे। अतीक अहमद के भाई अशरफ के मामले में यूपी सरकार कोर्ट के आदेश का पालन कर रही है। राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
Published on:
27 Mar 2023 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
