17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: सांसद- विधायक की मर्जी से नहीं, सलाह से बदले जाएंगे मंडल अध्यक्ष, भूपेंद्र चौधरी की दो टूक

UP Politics: बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कोई सांसद और विधायक मंडल अध्यक्षों की सूची दें, उन्हें ही घोषित कर दिया जाए। लेकिन उनकी सलाह जरूर लें।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 21, 2023

bhupendra_chaudhry.jpg

भूपेंद्र चौधरी बोले- लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी पार्टी नेतृत्व तय करेगा।

UP Politics: बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शामिल हुए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष के फेरबदल पर उन्होंने कहा कि सांसदों और विधायकों की मर्जी से नहीं बल्कि उनकी सलाह के बाद बदले जाएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी पार्टी नेतृत्व तय करेगा।

भूपेंद्र चौधरी ने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई सांसद और विधायक मंडल अध्यक्षों की सूची दें, उन्हें ही घोषित कर दिया जाए। लेकिन मंडल अध्यक्ष और जिला टीम में बदलाव के लिए स्थानीय सांसद और विधायक की सलाह जरूर ली जाए।

यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक राष्ट्र एक चुनाव के गिनाए फायदे, बोले- ये राष्ट्रीय हित का मुद्दा

30 जिलाध्यक्षों को मिला दूसरी बार मौका
भूपेंद्र चौधरी ने 98 में से 68 संगठनात्मक जिलों में बीते दिनों नियुक्त जिलाध्यक्षों को टीम में आंशिक बदलाव करने की हरी झंडी दी। वहीं, जिन 30 जिलाध्यक्षों को दूसरी बार मौका मिला है, उन्हें मौजूदा टीम से ही चुनाव कराना होगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक है। इसलिए मौजूदा टीम भी तब तक काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने से जिलों में बड़े नेताओं के प्रवास और बैठकों का दौर शुरू होगा। पार्टी को बूथ स्तर तक चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रखना है। पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएं जिलाध्यक्ष उसे जिताने में पूरी ताकत लगा दें।

यह भी पढ़ें: ये एंटी मुस्लिम हैं जो नफरत फैला रहे हैं…, हलाल सर्टिफिकेट पर रोक लगाये जाने पर योगी सरकार पर भड़के शफीकुर्रहमान बर्क