24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! खुल कर कीजिए शॉपिंग, शादी के सीजन में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, देखें नए रेट

अगर आपके घर में शादी या कोई फंक्शन है और आप सोना- चांदी या फिर सोने-चांदी के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपके पास सस्ता सोना और चांदी खरीदने का सुनहरा मौका है।

2 min read
Google source verification
Gold Rate Today

Gold File Photo

अगर आपके घर में शादी या कोई फंक्शन है और आप सोना- चांदी या फिर सोने-चांदी के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपके पास सस्ता सोना और चांदी खरीदने का सुनहरा मौका है। पिछले कई दिनों से सोने के साथ-साछ चांदी की कीमत में लगातार गिरावट का दौर देखा जा रहा है। राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट की शुद्धता वाले सोने की कीमत 5,060 रुपये है। चांदी की कीमत में 589 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

आईजेबीए के अनुसार सोने-चांदी के रेट

गुड रिटर्न्स के मुताबिक लखनऊ राजधानी लखनऊ में 10 ग्राम सोने की कीमत 50,600 रुपये है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 46,400 रुपये है। वहीं, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 731 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50387 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 871 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51118 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।। वहीं आज चांदी 589 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 59207 रुपये के स्तर पर खुली है। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 1654 रुपये सस्ता होकर 59796 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें: Gold ज्वैलरी खरीदने या बेचने पर इस तरह होता है टैक्स का कैल्कुलेश, इस ट्रिक से बचा सकते हैं लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स

खरीदारी का अच्छा मौका

सोने का ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 20,773 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Gold असली है या नकली? इस तरह करें पहचान, ये घरेलू उपाय बताएंगे सोने की शुद्धता

जानें अन्य शहरों का हाल

वाराणसी में 24 कैरेट सोने की कीमत 49,920 रुपये है। जबकि चांदी की कीमत 63,700 रुपये है। दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 49992 रुपये है जबकि चांदी की कीमत 59400 रुपये है।

पिछले 10 दिनों में सोने के दाम




























































Date22 Carrat24 Carrat
16 मई46,41050,600
15 मई46,40050,820
14 मई46,40051,640
13 मई46,60051,150
12 मई47,35051,640
11 मई46,90051,150
10 मई47,25051,530
09 मई47,65051,960
08 मई47,55051,860
07 मई47,39051,670