14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News:वित्त मंत्री ने पद से दिया इस्तीफा, क्षेत्रवाद पर बयान देकर घिरे थे विवादों में

Big News:क्षेत्रवाद पर बयान देकर विवादों में घिरे उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अगवाल ने आखिरकार आज पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर ही दिया है। उन्होंने प्रेसवार्ता कर भावुक अंदाज में आज पद से इस्तीफा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 16, 2025

Finance Minister Premchand Agarwal has resigned from his post today

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

Big News:वित्त मंत्री के इस्तीफे से सियासी गलियारों में आज हलचल तेज हो गई है। दरअसल, उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते दिनों विधान सभा सत्र के दौरान सदन में पर्वतीय समाज के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था। उसके बाद पूरे राज्य में उनके पुतले दहन होने लगे थे। उन्हें पद से हटाने की मांग पर पूरे राज्य में आंदोलन चल रहे हैं। उनके खिलाफ जनता में गुस्से से पार्टी भी असहज की स्थिति में है। हालांकि उनके इस्तीफे की पटकथा कई दिन पूर्व में ही लिखी जा चुकी थी। आज उन्होंने अचानक प्रेसवार्ता बुलाकर ऐसा ऐलान किया कि सियासत तेज हो गई। उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वह सीएम पुष्कर सिंह धामी को इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। प्रेसवार्ता कर वह भावुक हो गए। इससे पूर्व उन्होंने अपने राज्य आंदोलन में संघर्ष और योगदान को बताया। उन्होंने कहा कि जो विस सत्र में दिए बयान पर भी स्पष्टीकरण दे दिया था।

बोले, मै भी राज्य आंदोलनकारी

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज प्रेसवार्ता कर मंत्री पद से इस्तीफ देने का ऐलान किया। कहा कि मैं भी आंदोलनकारी रहा हूं, लेकिन आज ये साबित करना पड़ रहा है कि हमने भी प्रदेश के लिए योगदान दिया है। आज जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उससे बहुत आहत हूं। इसी को देखते हुए मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है। बीते दिनों बजट सत्र के दौरान सदन में पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी देने के बाद से लगातार उनका विरोध हो रहा था। तमाम संगठन और विपक्षी दल उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें-Rain Alert:आज पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट, बारिश और ओले मचा सकते हैं आफत