18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइवरों की नींद के चलते हुए बड़े हादसे, चली गई 40 लोगों की जान, दर्जनों हुए गंभीर घायल

ड्राइवरों की नींद आए दिन बस हादसों की वजह बनती है, रोडवेज, प्राइवेट बसें या दूसरी गाड़ियां ज्यादातर लांग रूट के सफर पर चलती हैं...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Feb 21, 2020

ड्राइवरों की नींद के चलते हुए बड़े हादसे, चली गई 40 लोगों की जानें, दर्जनों हुए गंभीर घायल

ड्राइवरों की नींद के चलते हुए बड़े हादसे, चली गई 40 लोगों की जानें, दर्जनों हुए गंभीर घायल

लखनऊ. ड्राइवरों की नींद आए दिन बस हादसों की वजह बनती है। रोडवेज, प्राइवेट बसें या दूसरी गाड़ियां ज्यादातर लांग रूट के सफर पर चलती हैं। इसमें कुछ चालकों को पूरी पूरी रात गाड़ी चलानी पड़ती हैं। ऐसे में नींद की झपकी आना कोई बड़ी बात नहीं है और जब यह झपकी आती है तो कई बार हादसे की वजह बन जाती है और इसमें यात्रियों की जानें भी चली जाती हैं। पिछले एक महीनों की अगर बात करें तो कानपुर, कन्नौज और फिरोजाबाद में बड़े हादसे हुए हैं। इनमें कई लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों घायल हुए। इन सभी में सामने आया था कि हादसा चालक को नींद आ जाने के कारण हुआ। सभी में अधिकांश वही ड्राइवर थे जो लंबे समय से ड्राइविंग कर रहे थे या फिर उनकी नींद पूरी नहीं हो पाई थी। चालक के पलक झपकते ही वाहन या तो पलट गया या फिर किसी अन्य वाहन से टकरा गया।

कार और रोडवेज बस की टक्कर में 6 की मौत

जनपद कानपुर में बीते मंगलवार को बिल्हौर मकनपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक एसयूवी कार और रोडवेज बस की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार सवार पांच लोग और बस चालक शामिल थे। बस आगरा से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। हादसे के पीछे बस चालक को नींद आने की वजह सामने आ रही है। घटना के बाद बस के सवार यात्रियों को शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया।

कन्नौज में 20 की मौत

इसी साल 10 जनवरी को कन्नौज में बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई थी, जिसमें दोनों ही वाहन धू-धूकर जलने लगे थे। बस में करीब 45 लोग सवार थे, जिसमें से 20 लाेगाें के जिंदा जल कर मौत हो गई थी। इस हादसे की वजह भी ड्राइवर की नींद ही थी। यह बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी। बचाव दल ने 25 लोगों को बाहर निकाल लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बस पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई थी। आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस से इमेरजेंसी गेट भी नहीं थे। जिससे कोई निकल सके। कुछ लोगों ने किसी तरह बस के शीशे तोड़ने के बाद उससे कूदकर अपनी जान बचाई थी।

फिरोजाबाद में 14 की गई जान

इसी महीने 13 फरवरी को यूपी के फिरोजबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई, जब्कि 25 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसा खंगर इलाके का हुआ जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस आगे जा रहे कंटेनर से जा टकराई। हादसे में 14 की मौत हो गई। यह हादसा भी ड्राइवर को नींद आने की वजह से ही हुआ था।

यह भी पढ़ें: यूपी मौसम अपडेट, अगले तीन-चार दिन बारिश की संभावना, तेज हवा से तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान