
छांगुर बाबा से कोठी ध्वस्तीकरण का पैसा वसूलेगा प्रशासन। इमेज सोर्स-X
Changur Baba Case Update: विदेशी फंडिंग, जमीन कब्जे और अवैध तरीके से धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा (Changur Baba) को लेकर बड़ा खुलासा उसके राजदार ने किया है। बाबा के सबसे करीबी और करोड़ों की डील के राजदार रहे मोहम्मद अहमद खान ने पूरा नेटवर्क और गैंग कनेक्शन को लेकर कई खुलासे किए।
अहमद खान ने बताया कि वह खुद छांगुर बाबा से परेशान हो गया था। खान ने बताया कि बाबा ने उसके नाम की करोड़ों की जमीन जबरन हथिया ली। कई सौ करोड़ की डील में अहमद खान बाबा का साझेदार था, लेकिन बाबा ने उसके पैसे और जमीन दबा लिए थे।
अहमद खान के दावों के मुताबिक, छांगुर बाबा के इशारे पर ही रब्बानी गैंग काम करता था। ये गैंग फर्जी दस्तावेज तैयार करने, जमीन कब्जा और धमकी दिया करता था। मृतक गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के गुर्गों से भी इस गैंग के संपर्क रहे हैं। अहमद के मुताबिक उसके पास कुछ ऐसे फोटो सबूत हैं जो मुख्तार अंसारी और बाबा के गैंग के बीच कनेक्शन को जोड़ने का दावा करते हैं।
बताया जा रहा है कि रब्बानी गैंग का एक सदस्य गिरफ्तारी से पहले उत्तर प्रदेश रक्षा परिषद से जुड़ गया था। इससे इस बात को लेकर शक बढ़ जाता है कि इस नेटवर्क की पहुंच प्रशासनिक गलियारों तक भी है। बता दें कि छांगुर बाबा को विदेशों से मिलने वाली करोड़ों की फंडिंग के बारे में ED और खुफिया एजेंसियों की जांच पहले ही खुलासा कर चुकी है। बाबा की ओर से बलरामपुर और आसपास के जिलों में भी आलीशान परिसर तैयार किए गए हैं। इसके अलावा बाबा ने धर्मांतरण का रैकट भी खड़ा किया.
Published on:
13 Jul 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
