
प्रदेश का ब्राह्मण समाज अब सपा के साथ है: असलम राईनी
लखनऊ ,बसपा से बागी हो चुके 8 विधायकों का नेतृत्व कर रहे हैं। श्रावस्ती के भिनगा विधानसभा सीट से विधायक असलम राईनी ने बसपा पर कड़ा हमला बोलते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विधायक का कहना है कि सतीश चंद्र मिश्रा का जादू अब ब्राह्मण समाज पर नहीं चलने वाला क्योकि सतीश चंद्र मिश्रा की वजह से बसपा प्रदेश में अब अपना जनाधार खो चुकी है। विधायक ने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रदेश के सर्वण समाज,पिछड़ा समाज और अल्पसंख्यक समाज इस समय समाजवादी पार्टी के लिए अपना मन बना चुका है और पूर्ण रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना मुख्यमंत्री स्वीकार कर चुका है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में ब्राह्मण भाजपा के बहकावे में आ गए लेकिन अब पछता रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों को फिर से बसपा के साथ आ जाना चाहिए। बागी विधायक ने बसपा के इस चुनावी स्टंट को पूरी तरह से फ्लॉप बताया है और बहुजन समाज पार्टी को डूबता हुआ जहाज बताया ।बसपा सुप्रीमो मायावती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में ब्राह्मण भाजपा के बहकावे में आ गए लेकिन अब पछता रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों को फिर से बसपा के साथ आ जाना चाहिए।
Published on:
18 Jul 2021 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
