28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13- सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह की नजदीकियों से इन्हें हुई जलन

बिग बॉस सीजन 13 में इस बार भी रोमांच कूट-कूट कर भरा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 20, 2019

Bigg Boss 13

Bigg Boss 13

लखनऊ. बिग बॉस सीजन 13 में इस बार भी रोमांच कूट-कूट कर भरा है। एक तबका देश की बाकी गतिविधियों से ज्यादा बिग बॉस में प्रतिदिन हो रही घटनाओं के बारे में चर्चा करना ज्यादा जरूरी समझ रहा है। इसी का नतीजा है कि कभी शो के होस्ट सलमान खान तो सभी शो के कंटेस्टेंस सोशल मीडिया पर किसा न किसी बात को लेकर ट्रेंड करने लगते हैं। वैसे आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इसमें यूपी से ताल्लुक रखने वाले दो स्टार्स में भागीदार हैं। पहले आरती सिंह, जो लखनऊ में ही जन्मी हैं और दूसरे सुद्धार्थ शुक्ला जिनका परिवार यूपी के प्रयागराज से ताल्लुक रखता है। इनमें से सिद्धार्थ कुछ ज्यादा ही चर्चा में है। वो भी अपने आचरण को लेकर, खासतौर पर बिग बॉस के घर में लड़कियों पर भड़कने की वजह से। इस कारण वो आए दिन ट्रोल भी होते रहते हैं। तो आरती सिंह भी शो में किसी न किसी वजह से चर्चा में हैं। आपको बता दें कि आरती सिंह मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने बैठक में दी सीधी चेतावनी, इन अधिकारी पर कार्रवाई के दे दिए आदेश

सिद्धार्थ और आरती आ रहे करीब-
हाल के घटना क्रम की बात करें तो यह दोनों कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के करीब आते नजर आए हैं। वह कैसे ? यह हम आपको बताते हैं। बिग बॉस ने शो की अन्य कंटेस्टेंट्स देवोलीना और शेफाली को एक टास्क दिया था, जिसे पूरा करने में शेफाली कामयाब हुईं। बिग बॉस ने ईनाम के रूप में शेफाली को पार्टी करने व उस पार्टी में अपने पसंदीदा पांच लोगों को ले जाने की आजादी दी। शेफाली पार्टी में अपने साथ सिद्धार्थ, आरती, आसिम, हिमांशी और भाऊ को ले जाती हैं, जहां सिद्धार्थ, आरती व शेफाली के काफी करीब आते दिखते हैं। इससे शहनाज़ को जलन भी होती है। वैसे शहनाज़ गिल अपन मित्र सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर काफी पज़ेसिव रही हैं।

ये भी पढ़ें- राममंदिर के पक्षकार सुप्रीम कोर्ट के वकील के. परासरण का अयोध्या में होगा सम्मान, इस तारीख को होगा भव्य आयोजन, केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल