
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत घर बैठे बेरोजगारों के लिए सबसे बड़ा मौका, मिलेगा 25 लाख रुपए
UP News: बेरोजगारी इन दिनों प्रदेश क्या पूरे देश में अपने पैर पसारे हुए है। ऐसे में युवा पीढ़ी उन मौकों की तलाश में होते हैं, जिससे उनकी बेरोजगारी दूर हो सके और वह अपने पैरों पर खड़ा हो पाए। केंद्रीय सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें भी अपने प्रदेशवासियों के लिए तरह तरह की स्किम लाती रहती है। ठीक इसी तरह यूपी की प्रदेश सरकार युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाती है। उन्ही योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, जिसके तहत युवाओं को बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने के लिए 25 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद लोन के रूप में दी जा रही है। खास बात ये है कि इस स्किम का लाभ प्रदेश के हर वर्ग के लोग युवा उठा सकते हैं।
दरअसल, इस खास योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करना है। कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि युवा नौकरी के बदले अपना खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। लेकिन, आर्थिक रुप से कमजोर होने की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाते हैं। प्रदेश सरकार ऐसे ही युवाओं को आर्थिक सहयोग देने के लिए इस योजना को लाई है। इस योजना का लाभ लेने के बाद युवा अपने बिजनेस करने के सपने को साकार कर पायेगा और साथ ही वह अन्य लोगों को भी जॉब देने में सक्षम होगा।
योजना से सम्बंधित जरुरी शर्तें
हालांकि, इस मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को लेकर कुछ जरुरी शर्तें भी हैं। जैसे, आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल तय की गई है। इसके अलावा आवेदक कम से कम दसवीं उत्तीर्ण हो। इस योजना से सम्बंधित सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि किसी बैंक द्वारा आवेदक को दिवालिया घोषित न किया गया हो। वहीं, योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेजों की बात करें तो आवेदनकर्ता के पास राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, दसवीं की मार्कशीट और बैंक डिटेल होना आवश्यक है।
इस वेबसाइट पर करें आवेदन
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojna) का लाभ उठाने के लिए आवेदक को सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ जाना होगा। यहां मुख्यंत्री युवा स्वरोजगार योजना का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जहां 'आवेदन करें' बटन पर क्लिक करके जरुरी जानकारी डालकर फॉर्म को भर दें।
Published on:
12 Sept 2023 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
